Netflix Suspense Thriller: भूल जाएंगे 'ये काली काली आंखें 2', इन 5 सस्पेंस थ्रिलर के आगे फेल हैं सारे गणित
Best Suspense Thriller On Netflix मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर हर जॉनर की एक से बढ़कर एक सीरीज मौजूद है। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर सस्पेंस थ्रिलर के तौर पर वेब सीरीज ये काली काली आंखे का सीजन 2 (Yeh Kaali Kaali Ankhein 2) रिलीज किया गया है। अगर आप भी सस्पेंस थ्रिलर के शौकीन हैं तो आप नेटफ्लिक्स पर इन सीरीज को भी देख सकते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Top Suspense Thriller Web Series On Netflix: सिल्वर स्क्रीन के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज देखने का ट्रेंड सिनेप्रेमियों के बीच तेजी से बढ़ता जा रहा है। जहां बड़े पर्दे पर आप एक समय में एक जॉनर की फिल्में ही देख सकते हैं, तो दूसरी तरफ ओटीटी पर आप क्राइम, ड्रामा, कॉमेडी या सस्पेंस थ्रिलर जैसी अलग-अलग लीग की वेब सीरीज का आनंद ले सकते हैं।
हाल ही में मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ये काली काली आंखें सीरीज का दूसरा सीजन (Yeh Kaali Kaali Ankhein 2) स्ट्रीम किया गया है। इस आधार पर अगर आप भी सस्पेंस थ्रिलर के शौकीन हैं, तो नेटफ्लिक्स की इन टॉप-5 सीरीज का भी आप आनंद ले सकते हैं।
किलर शूप (Killer Soup)
एक महिला जो खुद का रेस्टोरेंट खोलने का सपना देखती है। लेकिन उसका पति इस मामले में उसे सपोर्ट नहीं करता है। इसको लेकर वह हत्या की साजिश करती है और इसके इर्द-गिर्द वेब सीरीज की पूरी कहानी घूमती है। सीरीज में कोंकणा सेन और मनोज बाजपेयी ने अहम भूमिकाओं को अदा किया है। इसे डॉर्क कॉमेडी क्राइम थ्रिलर के तौर भी जाना जाता है। लेकिन इसमें सस्पेंस एक अलग लेवल का दिखाया गया है।
ये भी पढ़ें- Yeh Kaali Kaali Ankhein 2 Ott: 'सबके लगने वाले हैं...', फिर होगी प्यार के लिए जंग, कब और कहां देखें दूसरा सीजन
शी (She)
एक महिला कॉन्सटेबल के जज्बे की कहानी आपको नेटफ्लिक्स सीरीज शी में देखने को मिलती है। जो अंडरवर्ल्ड की दुनिया का भांडाभोड़ करने के लिए अंडरकवर होकर मिशन में जुट जाती है। वह किस तरह से जुर्म के काले बाजार और माफियाओं का पर्दाफाश करती है, उसको लेकर सीरीज के अंत तक सस्पेंस बरकरार रहता है।
कोहरा (Kohrra)
शादी से कुछ दिन पहले एक NRI दूल्हे की लाश मिलने से हडकंप मच जाता है और मामले पुलिस के पास पहुंचता है। इस मर्डर मिस्ट्री का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस को क्या-क्या पापड़ बेलने पड़ते हैं और उनके निजी जीवन में कैसे उथल-पुथल मच जाती है। एक हत्या को लेकर कोहरा सीरीज में सस्पेंस भी खूब दिखता है।
जामताड़ा (Jamtara)
साइबर ठगी के मामले मौजूदा समय में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। कैसे फर्जी कॉल कर के लोगों से रकम ऐंठी जाती है, इस मामले को आप नेटफ्लिक्स वेब सीरीज जामताड़ा में आसानी से देख सकते हैं। एक सस्पेंस थ्रिलर के तौर पर आपको ये काफी एंटरटेन करेगी।
माइंडहंटर (Mindhuter)
ये एक हॉलीवुड वेब सीरीज है, जो 70 के दशक की कहानी के प्लॉट पर बेस्ड। सीरीज में दिखाया गया है कि एक एफबीआई ऑफिसर सीरियल किलर का इंटरव्यू लेता है। लेकिन इसकी स्टोरी में कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते हैं और सस्पेंस आपका दिमाग हिला सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।