OTT पर इस लीगल ड्रामा सीरीज ने किया राज! 27 मिलियन से ज्यादा मिले व्यूज, IMDb रेटिंग देख पकड़ लेंगे सिर
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई वेब सीरीज रिलीज होती हैं पर कुछ ही चर्चा में आती हैं। हाल ही में एक क्राइम लीगल ड्रामा सीरीज ने दस्तक दी जिसने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। इस सीरीज में गाली-गलौज और ग्लैमर नहीं है फिर भी यह हिट रही। आठ एपिसोड की इस लीगल ड्रामा सीरीज को आईएमडीबी पर तगड़ी रेटिंग मिली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी लवर्स के सिर चढ़कर कुछ सीरीज की दीवानगी अक्सर बोलती है। इन दिनों एक हालिया रिलीज क्रिमिनल लीगल ड्रामा सीरीज का जिक्र चल रहा है। अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक वेब सीरीज दस्तक देती हैं, लेकिन चर्चा में चुनिंदा ही सीरीज आती है। कुछ सीरीज की दीवानगी इतनी ज्यादा होती है कि लोग रिलीज होते ही उनके अगले सीजन का इंतजार करते हैं।
मनोरंजन के लिए लोगों की पहली पसंद ओटीटी प्लेटफॉर्म बने हुए हैं। लोग फिल्मों को देखने के लिए भी ओटीटी रिलीज का इंतजार करते हैं। नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई सीरीज अक्सर चर्चा में आ जाती है। आज जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, उसका चौथा सीजन हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुआ था। इसमें पंकज त्रिपाठी ने लीड रोल की भूमिका निभाई है।
इस सीरीज को मिला दर्शकों का भरपूर प्यार
यहां हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, उसका नाम क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 है। आतौर पर सीरीज में गाली-गलौज और ग्लैमर का तड़का लगाया जाता है, लेकिन जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई पंकज त्रिपाठी स्टारर सीरीज में यह सब कुछ भी देखने को नहीं मिला। इसके बाद भी ओटीटी की हिट सीरीज की लिस्ट में इसका नाम शामिल किया गया। लोगों ने एक सप्ताह इसके एपिसोड का इंतजार किया।
यह भी पढ़ें- मिर्जापुर, पंचायत पर भारी पड़ती है मिडिल क्लास की कहानी दिखाने वाली सीरीज, IMDb पर मिली 9.1 की रेटिंग
8 एपिसोड वाली सीरीज का क्लाइमैक्स आपको हैरान कर देगा। इस सीरीज की कहानी एक लीगल ड्रामा थी, जिसमें सस्पेंस और कहानी की रोचकता आपको हैरान कर देगी। इस सीरीज के हर एक एपिसोड को देखने के दौरान आपीक एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं रहेगा।
आईएमडीबी पर कितनी मिली रेटिंग?
पंकज त्रिपाठी ने माधव मिश्रा की भूमिका सीरीज में निभाई है। इसे आईएमडीबी पर 2.77 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है। ऑरमैक्स मीडिया की जारी की गई लिस्ट में इस सीरीज को टॉप 50 की लिस्ट में पहले नंबर पर जगह दी गई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों के बीच सीरीज का क्रेज कितना ज्यादा है।
आईएमडीबी रेटिंग की बात करें, तो सीरीज को 10 में से 7.6 की रेटिंग मिली है। ओटीटी लवर्स ने रोशनी के मर्डर पर आधारित इस सीरीज की कहानी को काफी पसंद किया।
यह भी पढ़ें- Court Kacheri OTT Release: 'बाप की हसरतों में बर्बाद बेटे की जवानी', ओटीटी पर दिखेगी कोर्ट कचहरी की रोचक कहानी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।