Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Family Man Season 4 Confirm: फिर लौटेगा 'फैमिली मैन', मनोज बाजपेयी ने कर दिया कंफर्म

    Updated: Sun, 23 Nov 2025 12:04 PM (IST)

    Family Man 4 Confirm: मनोज बाजपेयी की द फैमिली मैन सीजन 3 ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है और अब इसके क्लाईमैक्स के बाद फैंस यह जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि आखिर अगला सीजन आएगा या नहीं। अब मनोज बाजपेयी ने इसका कंफर्मेशन दे दिया है।

    Hero Image

    मनोज बाजपेयी ने कंफर्म किया फैमिली मैन सीजन 4 

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मनोज बाजपेयी स्टारर ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ 21 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई। सीरीज दर्शकों को काफी पसंद आई लेकिन नेटिजन इसके क्लाईमैक्स को लेकर शिकायत भी करते नजर आए। एक नेटिजन ने द फैमिली मैन 3 के क्लिफहैंगर पर खत्म होने की शिकायत की और अपडेट के बारे में पूछा। हालांकि इस मनोज बाजपेयी के जवाब ने सबको खुश भी कर दिया और एक्साइटमेंट भी बढ़ा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनोज बाजपेयी ने किया कंफर्म

    मनोज बाजपेयी ने फैन के इस पर सवाल पर रिएक्ट करते हुए अगले सीजन, ‘द फैमिली मैन सीजन 4’ को कन्फर्म किया। एक X यूजर ने लिखा, “पूरे दिन फैमिली मैन का सीजन 3 देखा और तुम लोगों ने इसे ऐसे क्लिफहैंगर पर छोड़ दिया। कम से कम हमें यह तो बताओ, क्या सीजन खत्म हो गया है या तुम लोग बचे हुए एपिसोड बाद में रिलीज करोगे? शानदार काम के लिए शाबाशी।” इसके जवाब में, मनोज बाजपेयी ने द फैमिली मैन सीजन 4 को कन्फर्म किया और एक रोमांचक कंटिन्यूएशन का हिंट दिया। उन्होंने लिखा, “सबका जवाब चौथे सीजन में होगा! जल्दी मिलते हैं!

    family man (6)

    यह भी पढ़ें- The Family Man 3 Ending: चौथे सीजन में नहीं दिखेंगे श्रीकांत तिवारी, कैसे आगे बढ़ेगी 'फैमिली मैन' की कहानी? 

    सीरीज के लिए मनोज को मिले कम पैसे

    इससे पहले द फैमिली मैन 3 एक्टर मनोज बाजपेयी ने कहा था कि उन्हें सीरीज के लिए कम पैसे मिले थे और उन्होंने खुद को 'सस्ता लेबर' कहा था। उन्होंने कहा कि बड़े स्टार्स को स्ट्रीमिंग की दुनिया में भी ज्यादा पैसे मिलते हैं। जब जयदीप अहलावत से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया, “मैं मनोज भाई से सहमत हूं। ऐसा बहुत होता है।” लेकिन वह कहते हैं कि बदलाव मेनस्ट्रीम, थिएटर स्पेस में भी होना चाहिए। कमर्शियल सिनेमा एक रेस की तरह है। घुड़दौड़ होती है ना… किसी घोड़े पे पैसे लगाओगे, तो वो जीतेगा ही क्योंकि आपको पता है कि वो जीत के लायक है। अगर मैं किसी फिल्म पर 100 करोड़ रुपये लगा रहा हूं, तो मैं एक ऐसे चेहरे की तलाश करूंगा जो मुझे पता हो कि मुझे 200 करोड़ रुपये दे सकता है। यह साफ है कि मैं ऐसे एक्टर पर दांव लगाऊंगा जो नंबर ला सके,” उन्होंने कहा।

    family man (7)

    रश्मिका मंदाना ने फेमिनिन एनर्जी के असली मतलब पर सोचा। ‘पुष्पा’ एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे यह फेमिनिन एनर्जी किसी को चीज़ों, लोगों और हालात के आर-पार देखने में मदद करती है – जिससे महिलाओं को यह महसूस होता है कि कुछ गड़बड़ है, इससे पहले कि उन्हें पता चले कि क्यों। रश्मिका ने एक दिल को छू लेने वाला नोट शेयर किया, जिसमें लिखा था, “फेमिनिन एनर्जी के बारे में कुछ है..मुझे नहीं पता कि इसे कैसे समझाऊं लेकिन जब आप सच में खुद के साथ तालमेल बिठाते हैं.. तो आपको बस पता चल जाता है। आप चीज़ों के आर-पार… लोगों के आर-पार… हालात के आर-पार देखते हैं (स्पार्कल इमोजी) आपको लगता है कि कुछ गड़बड़ है, इससे पहले कि वह असल में हो, आपका मन आपको बताता है, लेकिन आप इसे नज़रअंदाज़ कर देते हैं क्योंकि ज़िंदगी इसे मुश्किल बना देती है..(sic)।”

    ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने इस वीकेंड एक इंस्टाग्राम स्टोरी को रीपोस्ट करके ध्यान खींचा, जिसमें पति निक जोनास के लिए उनकी फीलिंग्स बताई गई थीं। यह पोस्ट, जिसे असल में रिलेशनशिप-कोट्स वाले एक अकाउंट से शेयर किया गया था, में लिखा था: “मैं हमेशा अपने पति की बेटी रहूंगी… वह सिर्फ़ मेरे पार्टनर नहीं हैं। वह मेरी पूरी हुई प्रार्थना हैं।”

    यह भी पढ़ें- The Family Man 3: जयदीप को 'रुक्मा' बनाने के लिए मेकर्स ने नहीं पीटा माथा, शॉर्टकट से मिला धांसू विलेन वाला लुक