Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Father's Day 2025: पिता और बच्चों के रिश्ते की खूबसूरत झलक, OTT पर देखिए ये दिल छू लेने वाली फिल्में

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Sun, 15 Jun 2025 09:31 AM (IST)

    पापा और बच्चों का रिश्ता दुनिया में सबसे खूबसूरत और अनमोल होता है। बॉलीवुड में तमाम ऐसी फिल्में बनी हैं जिनमें पिता और बच्चों के खूबसूरत रिश्ते को दिखाया गया है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ बेहतरीन फिल्मों के नाम बता रहे हैं। आप इस फादर्स डे (Fathers Day 2025) यानी 15 जून को ये फिल्में अपने पिता के साथ देख सकती हैं।

    Hero Image
    इन फिल्मों में बसी है पिता-बच्चों की प्यारी कहानी (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Father's Day Special Movie: फादर्स डे 15 जून 2025 को है, और अगर आपके पापा को फिल्में देखना पसंद है, तो इस खास दिन को उनके साथ कुछ दिल को छूने वाली फिल्में देखकर और मजेदार बनाया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप सोच रहे हैं कि कौन सी फिल्में देखें, तो हम आपके लिए 6 शानदार फिल्मों की लिस्ट लाए हैं, जो हिंदी, अंग्रेजी और तेलुगु में हैं। ये फिल्में पिता और बच्चों के रिश्ते को खूबसूरती से दिखाती हैं। साथ ही, हम आपको बताएंगे कि इन्हें कहां देख सकते हैं। आइए, जानते हैं इन फिल्मों के बारे में।

    पिकू (Piku)

    इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक ऐसे पिता (भास्कर बनर्जी) का किरदार निभाते हैं, जो अपनी बेटी पिकू (दीपिका पादुकोण) के लिए बहुत फिक्र करते हैं, लेकिन उनकी सेहत की शिकायतें और जिद बेटी को परेशान करती हैं। जब पिता और बेटी को एक रोड ट्रिप पर जाना पड़ता है, तो उनके बीच प्यार, तकरार और मजेदार पल देखने को मिलते हैं। यह फिल्म पिता और बेटी के रिश्ते को बहुत असल और प्यारा दिखाती है।

    कहां देखें: SonyLIV

    अंग्रेजी मीडियम (Angrezi Medium)

    इस फिल्म में इरफान खान एक सिंगल पिता (चंपक बंसल) का रोल निभाते हैं, जो अपनी बेटी तारिका (राधिका मदान) के विदेश में पढ़ने के सपने को पूरा करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं। यह कहानी हंसी, प्यार और पिता के बलिदान को दिखाती है।

    कहां देखें: Disney+ Hotstar

    ये भी पढ़ें- Sushant Singh Rajput की OTT पर मौजूद 5 बेस्ट मूवीज, IMDb से मिली है एकदम धांसू रेटिंग, दो निकलीं सुपरहिट

    गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल (Gunjan Saxena: The Kargil Girl)

    यह फिल्म भारत की पहली महिला कॉम्बैट पायलट गुंजन सक्सेना (जाह्नवी कपूर) की सच्ची कहानी है। उनके पिता अनूप कुमार (पंकज त्रिपाठी) हर कदम पर उनकी हौसला-अफजाई करते हैं। यह फिल्म दिखाती है कि एक पिता अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए कितना सपोर्ट करता है।

    कहां देखें: Netflix

    जर्सी (Jersey) - तेलुगु (हिंदी डब उपलब्ध)

    अर्जुन (नानी) एक टैलेंटेड लेकिन नाकाम क्रिकेटर है, जो अपनी जिंदगी में हार मान चुका है। जब उसका बेटा नानी (रोहित कामरा) अपने जन्मदिन पर एक क्रिकेट जर्सी मांगता है, जिसे वो खरीद नहीं सकता, तो अर्जुन अपने सपनों को फिर से जीने का फैसला करता है। यह फिल्म पिता और बेटे के रिश्ते को बहुत खूबसूरती से दिखाती है।

    कहां देखें: Netflix

    द परस्यूट ऑफ हैप्पीनेस (The Pursuit of Happyness)

    यह फिल्म एक सिंगल पिता क्रिस्टोफर गार्डनर (विल स्मिथ) की सच्ची कहानी है, जो अपने बेटे (जैडन स्मिथ) के साथ गरीबी से जूझ रहा है। एक स्टॉक ब्रोकरेज फर्म में इंटर्नशिप के जरिए वो अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने की कोशिश करता है। यह फिल्म पिता के संघर्ष और प्यार को दिखाती है।

    कहां देखें: Netflix, SonyLIV

    बिग फिश (Big Fish)

    विल ब्लूम (बिली क्रुडप) अपने पिता एडवर्ड (इवान मैकग्रेगर) की कहानियों से तंग आ चुका है, जो हमेशा बढ़ा-चढ़ाकर बातें करते हैं। जब उनके पिता बीमार पड़ते हैं, तो विल उनकी जिंदगी की सच्चाई जानने की कोशिश करता है। यह फिल्म पिता और बेटे के रिश्ते को जादुई और इमोशनल तरीके से दिखाती है।

    कहां देखें: Amazon Prime Video

    ये भी पढ़ें- Squid Game 3 Final Trailer: प्लेयर 456 खेलेगा आखिरी खूनी जंग, फाइनल ट्रेलर देखकर बढ़ जाएगी हार्ट बीट!