Friday Releases: स्वतंत्रता दिवस पर सजेंगे थिएटर्स OTT पर भी धमाका, शुक्रवार को रिलीज होंगी 10 फिल्में-सीरीज
Friday OTT-Theatre Release स्वतंत्रता दिवस इस बार वीकेंड पर पड़ रहा है ऐसे में अगर आपको लग रहा है कि इतनी लंबी छुट्टियों में आप क्या करेंगे कैसे अपना समय काटेंगे। तो घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि इस शुक्रवार आपके पूरे वीकेंड का बंदोबस्त मेकर्स कर चुके हैं। इस फ्राइडे टोटल 10 सीरीज और फिल्में रिलीज होंगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Friday New Releases: शुक्रवार का दिन मेकर्स के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं होता, क्योंकि हर हफ्ते इस दिन कई सीरीज और फिल्में सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती हैं। ये शुक्रवार इसलिए भी खास है, क्योंकि कल यानी कि 15 अगस्त को आजादी का दिन मनाया जाएगा।
अगर आप सोच रहे हैं कि झंडा फहराने के बाद आप स्वतंत्रता दिवस का(Independence Day) का दिन कैसे समय बिताएंगे, तो टेंशन मत लीजिए, क्योंकि शुक्रवार के आपके मनोरंजन का पूरा इंतजाम हो चुका है। शुक्रवार को एक या दो नहीं, बल्कि 10 बड़ी फिल्में और सीरीज थिएटर में रिलीज होंगी, जिनमें थ्रिल से लेकर हॉरर और एक्शन सबकुछ शामिल है। तो चलिए फटाफट से फ्राइडे रिलीज (Friday releases) की देख लेते हैं पूरी लिस्ट:
मां (Maa)
27 जून को काजोल की फिल्म मां थिएटर में रिलीज हुई थी। मूवी का रिस्पांस काफी अच्छा था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म उम्मीद के मुताबिक बिजनेस नहीं कर पाई थी। अब सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। ये फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें- Friday Releases: महा मनोरंजन से भरपूर रहेगा शुक्रवार, थिएटर्स से लेकर OTT तक रिलीज होंगी ये नई मूवीज-सीरीज
Photo Credit- Imdb
जानकी वर्सेस स्टेट ऑफ केरल (Janaki V v/s State of Kerala)
जानकी वर्सेज स्टेट ऑफ केरल(J.S.K) बीते महीने ही थिएटर में रिलीज हुई थी और अब ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने जा रही है। लीगल ड्रामा फिल्म की कहानी जानकी विद्याधरन की है, जो अपने शहर में उत्सव के लिए जाती है, लेकिन वहां उनके साथ यौन उत्पीड़न होता है। न्याय का इंतजार कर रही लड़की की कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब आरोपी को बचाने के लिए तेज तर्रार वकील आता है। इस फिल्म को आप शुक्रवार को ZEE 5 पर देख सकते हैं।
Photo Credit- Imdb
लिमिटलेस: लिव बैटर नाऊ (Limitless: Live Better Now)
लिमिटलेस: लिव बैटर नाऊ छह पार्ट की एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है, जिसमें क्रिस हेम्सवर्थ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में हेम्सवर्थ वैज्ञानिकों की मदद से अपनी शारीरिक और मानसिक लिमिट को पुश करते हुए दिखाई देंगे। ये सीरीज आपके शरीर के तीन एरिया पर फोकस करती है। इस हॉलीवुड सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर शुक्रवार को देखें।
Photo Credit- youtube
द नाइट ऑलवेज कम्स (The Night Always Comes)
फिल्म की कहानी लिनेट की है, जो समय के खिलाफ जाकर अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित करने के लिए लड़ती है। एक ही रात में उसे पैरों का भारी नुकसान और घर से बेदखल होने का दर्द सहना पड़ता है, जिसके कारण उसे मजबूरन अपने काले अतीत का सामना करना पड़ता है। ये क्राइम थ्रिलर सीरीज आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 15 आगस्त को देख सकते हैं।
Photo Credit- youtube
द इको ऑफ सर्वाइवर (The Echoes of Survivors)
द इको ऑफ सर्वाइवर: इनसाइड कोरिया ट्रेजेडीस भी एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है। जिसमें कोरिया में हुई चार त्रासदियों को पीड़ितों के नजरिये से दिखाया जाएगा। सीरीज का उद्देश्य जो लोग इस घटना से गुजरे हैं, उनकी आवाज और कहानी लोगों तक पहुंचाना है। स्क्विड गेम्स 2 के बाद आप इस सीरीज को भी नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
Photo Credit- youtube
सुपरमैन (Superman)
11 जुलाई को वर्ल्डवाइड थिएटर में रिलीज हुई सुपरमैन इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए तैयार है। 225 मिलियन के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 583.2 मिलियन के आसपास का बिजनेस किया था। सुपरमैन अब ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज होगी, जिसे हिंदी ऑडियंस भी अपनी भाषा में देख सकेगी।
Photo Credit- imdb
अंधेरा (Andhera)
मंडला मर्डर्स के बाद एक बार फिर से सुरवीन चावला का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। आज ही उनकी सीरीज 'अंधेरा' रिलीज हुई है, जिसकी कहानी मुंबई के जगमगाती दुनिया के बीच में एक ऐसी भयानक शक्ति की कहानी है, जो जिंदा लोगों का शिकार करती है। शहर में फैल रहे इस आतंक का सामना निडर पुलिस अधिकारी और एक प्रेतबाधित मेडिकल छात्र करता है। सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर आ चुकी है।
Photo Credit- imdb
वॉर 2 (War 2)
अगर आपका घर पर बैठने का मन नहीं है और स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी पर परिवार के साथ कहीं बाहर निकलने का मन है, तो आप ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 देखने के लिए पास के सिनेमाघरों में जा सकते हैं।
Photo Credit- instagram
कुली (Coolie)
थिएटर में 14 अगस्त को डबल धमाका है, एक तरफ जहां ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 रिलीज हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ रजनीकांत एक बार फिर से 'कुली' में गैंगस्टर बनकर लौटे हैं। ये फिल्म भी आप थिएटर में देख सकते हैं।
Photo Credit- Youtube
तेहरान (Tehran)
जॉन अब्राहम अब भीड़ का हिस्सा नहीं बनते। वह अपनी फिल्मों में ऐसा टॉपिक चुनते हैं, जिसके बारे में दर्शकों को पहले से न पता हो। द डिप्लोमेट के बाद अब जॉन अब्राहम तेहरान की कहानी लेकर लौटे हैं। उनकी ये फिल्म Zee5 पर आज ही रिलीज हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।