Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    January OTT Release 2025: जनवरी में ओटीटी पर कब्जा करेंगी ये सीरीज और मूवीज, आ रहे हैं ये बमफाड़ थ्रिलर

    Updated: Tue, 31 Dec 2024 07:42 PM (IST)

    देखते ही देखते साल 2024 बीत गया और अब लोग नए साल में एंट्री लेने के लिए तैयार हैं। 2024 में जहां मिर्जापुर से लेकर ये काली-काली आंखें और स्क्विड गेम जैसी कई सफल सीरीज के नए सीजन आए तो वहीं जनवरी 2025 के पहले महीने में ही वेब सीरीज की भरमार लगने वाली है। तो बिना देरी किए चलिए फटाफट देख लेते हैं पूरी लिस्ट

    Hero Image
    जनवरी 2025 में नए साल पर रिलीज होंगी ये वेब सीरीज और फिल्में/ फोटो

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल भले ही बदल जाए, लेकिन मनोरंजन का सिलसिला कभी भी नहीं खत्म होने वाला। हम सब अब 2025 में कदम रखने जा रहे हैं, ऐसे में मेकर्स ने भी इस बात को सुनिश्चित किया है कि बीते साल की तरह इस साल भी ऑडियंस बिल्कुल भी बोर न हो। 2024 में जहां मेकर्स कई नए कंटेंट के साथ ऑडियंस को सरप्राइज करने की कोशिश में है, वहीं दूसरी तरफ ओटीटी की सबसे सफल सीरीज पाताल लोक से लेकर द फैमिली मैन तक के नए सीजंस इस साल रिलीज होंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 के आने वाले महीनों में कौन-कौन सी सीरीज और फिल्में रिलीज होंगी, इसका पूरा अपडेट हम आपको देते रहेंगे, लेकिन फिलहाल जनवरी में ओटीटी रिलीज का बहिखाता हमारे पास आ चुका है। फिर देर किस बात की है, चलिए फटाफट से जनवरी के महीने में रिलीज होने वाली सीरीज और फिल्मों पर डालते हैं एक नजर: 

    ऑल वी इमेजिन एज लाइट (All We Imagine As Light)

    ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर तारीफ पाने वाली पायल कपाड़िया के निर्देशन में बनी फिल्म 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' फाइनली अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है।

    यह भी पढ़ें: January Release 2025: नए साल का पहला महीना होगा धमाकेदार, थिएटर्स में रिलीज होगीं ये 12 मूवीज

    ये तीन महिलाओं की कहानी है। फिल्म की कहानी दोस्त प्यार और जिंदगी में होने वाली निराशा को बाद ही खूबसूरती से दर्शाती है। इस फिल्म को देखने का दर्शकों को एक लंबे समय से इंतजार है। 

    रिलीज- 3 जनवरी 

    प्लेटफॉर्म- डिज्नी + हॉटस्टार (Hotstar)

    गुनाह सीजन 2 (Gunaah Season 2)

    गश्मीर महाजनी और सुरभि ज्योति स्टारर रिवेंज ड्रामा सीरीज में इस बार प्यार, धोखे और बदले का लेवल और भी अप होने वाला है। गुनाह में ट्राएंगल कहानी को काफी पसंद किया गया था अब दूसरे सीजन में वही कहानी आगे बढ़ेगी, लेकिन इस बार ड्रामा पहले से कई गुना ज्यादा होगा, जो निश्चित तौर पर ऑडियंस को स्क्रीन से ग्लू करके रखेगा। 

    रिलीज- 3 जनवरी

    प्लेटफॉर्म- डिज्नी + हॉटस्टार (Hotstar)

    लॉकरबी: अ सर्च ऑफ ट्रुथ (Lockerbie: A Search for Truth )

    ये सीरीज 21 दिसंबर 1988 में घटित होने वाली असल घटना पर बेस्ड कहानी है, जहां पैन एएम फ्लाइट 103 में लॉकरबी  से उड़ान भरने 38 मिनट में ही ब्लास्ट हो गया था और इसमें तकरीबन फ्लाइट में सवार 259 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी। जब स्कॉटलैंड में विमान क्रैश हुआ तो उसमें और 11 लोगों की जान चली गई। 

    रिलीज- 3 जनवरी 

    प्लेटफॉर्म - जियो सिनेमा (Jio Cinema)

    द रिग सीजन 2 (The Rig Season 2)

    ये कहानी किनलोच में बचे हुए बहादुर ऑइल वर्कर्स की है, जो एक आर्कटिक सर्कल में एक अत्याधुनिक रिग पर सवार होकर एक खतरनाक मिशन पर निकलते हैं। इस दौरान उन्हें एक डेंजर बर्फीली पहाड़ियों को पार करते हुए उनकी सतह के नीचे छुपे हुए रहस्यों को उजागर करना है। 

    रिलीज- 2 जनवरी 

    प्लेटफॉर्म - प्राइम वीडियो (Prime Video)

    वेन द स्टार्ट गॉसिप (When The Start Gossip)

    एक ऐसे स्पेस स्टेशन की कहानी जहां एक अंतरिक्ष यात्री और टूरिस्ट के बीच लव स्टोरी को दर्शाया गया है। जब एक स्पेस टूरिस्ट स्टेशन में कुछ दिनों के लिए रहने जाता है और उसे वहां पर एक छुपे हुए एजेंडा के बारे में पता लगता है। 

    रिलीज- 4 जनवरी 

    प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स (Netflix)

    पाताल लोक सीजन 2 (Paatal Lok Season 2)

    क्राइम ड्रामा सीरीज 'पाताल लोक' का पहला सीजन बहुत ही सफल हुआ था। पहले पार्ट के बाद अब मेकर्स जल्द ही जयदीप अहलावत और गुल पनाग स्टारर इस सीरीज के दूसरे सीजन के साथ आ रहे हैं। हाल ही में प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर इस सीरीज का एक पोस्टर शेयर किया था। अब इसका दूसरा सीजन कब आएगा, डेट नोट कर लीजिये। 

    रिलीज- 17 जनवरी 

    प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियो (Prime Video)

    Photo Credit- Instagram 

    द रोशन्स (The Roshans)

    सलीम जावेद-नयनतारा और हनी सिंह के बाद अब जल्द ही बॉलीवुड की फेमस फैमिली रोशन परिवार की डॉक्यूमेंट्री सीरीज रिलीज होने जा रही है।

    Photo Credit- Instagram

    इस सीरीज में ऋतिक रोशन, राकेश रोशन और राजेश रोशन की जिंदगी से जुड़ी कई अनसुनी बातें फैंस को जानने को मिलेगी। 

    रिलीज- 17 जनवरी 

    प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स (Netflix)

    यह भी पढ़ें: Singham Again On OTT: इंतजार खत्म! ओटीटी पर दहाड़ने आया 'बाजीराव सिंघम', बिना रेंट के यहां देख सकते हैं फिल्म