Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Independence Day पर सस्पेंस से भरी फिल्म ने OTT पर मारी एंट्री, टॉप रेटिंग के साथ बन गई है Must Watch

    अगर आप स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2025) की छुट्टी का फायदा कोई बढ़िया और सस्पेंस थ्रिलर मूवी देखकर उठाना चाहते हैं तो आपके लिए खुशी की खबर है। एक नई फिल्म को 15 अगस्त को बड़े पर्दे से उतारकर ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म को रेटिंग भी जबरदस्त मिली है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Fri, 15 Aug 2025 03:52 PM (IST)
    Hero Image
    ओटीटी पर रिलीज हुई विवादित फिल्म। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक ऐसी फिल्म को रिलीज किया गया है, जिसको लेकर हाल ही में खूब बवाल मचा था। CBFC फिल्म को पास नहीं कर रही थी। मूवी ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई न की हो, लेकिन ओटीटी पर आते ही यह ट्रेंड करने लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह फिल्म है जेएसके - जानकी वी वर्सेज स्टेट ऑफ केरल (JSK Janaki V v/s State of Kerala) जो एक महीने पहले ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। शानदार रेटिंग के बावजूद मूवी सिनेमाघरों में एक महीने भी टिक नहीं पाई और इसे ओटीटी पर उतार दिया गया है।

    एक महीने में ही बड़े पर्दे से उतरी मूवी

    मलयालम कोर्टरूम ड्रामा जेएसके - जानकी वी वर्सेज स्टेट ऑफ केरल को 17 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। पहले ये 20 जून 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म के नाम जानकी पर बवाल खड़ा होने के बाद सेंसर बोर्ड से पास होने में दिक्कत हो रही थी। फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज को एक महीने पूरे होने में दो दिन बचे थे, लेकिन लॉन्ग वीकेंड का फायदा उठाकर मेकर्स ने इसे पहले ही स्ट्रीम कर दिया है। 

    यह भी पढ़ें- यहां कदम-कदम पर खौफ! OTT पर आई रूह कंपा देने वाली हॉरर मूवी, दिल संभालकर देखें Must Watch थ्रिलर

    JSK

    कहां स्ट्रीम हो रही है JSK?

    जेएसके एक कोर्टरूम थ्रिलर ड्रामा है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ओवरऑल 5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हालांकि, यह ऑफिशियल आंकड़े नहीं हैं। कमाई भले ही अच्छी न हो, लेकिन IMDb ने इस 2 घंटे 34 मिनट की फिल्म को 7.2 रेटिंग दी है। अगर आप यह मूवी देखने का मन बना रहे हैं तो यह 15 अगस्त से जी5 पर स्ट्रीम हो रही है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Anupama Parameswaran (@anupamaparameswaran96)

    फिल्म की कहानी क्या है?

    फिल्म की कहानी जानकी नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घूती है जो अपने लिए न्याय की तलाश में कई मुश्किलों का सामना करती है। फिर उसकी जिंदगी में एक शॉकिंग टर्न आता है और उसके बाद जो-जो पन्ने खुलते हैं, वो हैरान करने वाले हैं। यह एक लड़की के साथ यौन उत्पीड़न और सिस्टम के खिलाफ खड़े एक वकील की कहानी है जो आपको अंत तक बांधे रखने के लिए काफी है। फिल्म में सुरेश गोपी और अनुपमा परमेश्वरन ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसका निर्देशन प्रवीन नारायणन ने किया है।

    यह भी पढ़ें- Superman OTT Release: थिएटर्स के बाद ओटीटी पर धूम मचाएगा सुपरमैन, इस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम?