Kannappa OTT Release: दो महीने बाद ओटीटी रिलीज के लिए तैयार कन्नप्पा, कब और कहां होगी ऑनलाइन स्ट्रीम?
Kannappa On OTT साउथ सुपरस्टार विष्णु मांचू की माइथोलॉजिकल फिल्म कन्नप्पा सिनेमाघरों में रिलीज के करीब दो महीने बाद अब ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। अभिनेता की तरफ से इसका एलान किया गया है। आइए जानते हैं कि कन्नप्पा को कब और कहां ओटीटी पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kannappa OTT Release Date: माइथोलॉजिकल जॉनर वाली साउथ फिल्म कन्नप्पा इस साल की सबसे चर्चित मूवी में से एक रही। सुपरस्टार विष्णु मांचू (Vishnu Manchu) की इस मल्टी स्टारर मूवी की ओटीटी रिलीज को लेकर लंबे समय से चर्चाओं का बाजार गर्म है। लेकिन अब खुद एक्टर ने कन्नप्पा की ओटीटी रिलीज का आधिकारिक एलान कर दिया है।
ऐसे में आइए जानते हैं कि कन्नप्पा को ऑनलाइन कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा। अगर आपने अभी तक ये मूवी नहीं देखी है तो अब इसे ओटीटी पर देखा जा सकता है।
ओटीटी पर कब और कहां आएगी कन्नप्पा
27 जून को कन्नप्पा को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज किया गया था। विष्णु मांचू सहित इस मूवी में अक्षय कुमार, प्रभास और मोहन लाल जैसे कई दिग्गज कलाकारों की झलक देखने को मिली थी। दक्षिण भारत के प्रसिद्ध भगवान कन्नप्पा की कहानी को इस मूवी में दिखाया गया है, जिन्होंने भगवान शिव की भक्ति में लीन होकर अपनी दोनों आंखों को चढ़ा दिया था।
Witness the epic, spirit of sacrifice & divinity 🙏#KANNAPPA releases digitally on Sept 4, 2025 only on Prime Video.
Har Har Mahadev 🔱
Har Ghar Mahadev 🔥#KannappaOnPrime #KannappaMovie #HarHarMahadevॐ pic.twitter.com/WVrbZ2AMvn
— Vishnu Manchu (@iVishnuManchu) September 1, 2025
अब थिएटर्स रिलीज के करीब दो महीने बाद विष्णु मांचू ने कन्नप्पा की ओटीटी रिलीज का एलान अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर किया है। जिसके आधार पर 4 सितंबर 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर कन्नप्पा की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की जाएगी। ऐसे में अगर आप थिएटर्स में इसे देखने से चूक गए थे तो अब इसे प्राइम वीडियो पर आसानी से देख सकते हैं।
फ्लॉप रही थी कन्नप्पा
निर्देशक मुकेश कुमार सिंह के डायरेक्शन में बनने वाली कन्नप्पा कमर्शियल तौर पर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही थी। गौर किया जाए इसके लाइफटाइम कलेक्शन की तरफ तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार भारत में कन्नप्पा की कुल कमाई 32 करोड़ रही थी। जबकि वर्ल्डवाइड इस मूवी ने करीब 46 करोड़ कमाए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कनप्पा के एक मोटे बजट की फिल्म थी, इस वजह से ये फ्लॉप रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।