चोर और मरीज की कहानी, हंस-हंसकर पेट में होगा दर्द... OTT पर आ रही कॉमेडी और थ्रिल से भरी फिल्म, रेटिंग 7.9
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रोमांस और एक्शन से फिल्में भरी हुई हैं। अगर आप कोई बढ़िया कॉमेडी और थ्रिल से भरी फिल्म देखना चाहते हैं तो वह जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को टॉप रेटिंग भी मिली है। हाल ही में इस कॉमेडी ड्रामा की ओटीटी रिलीज डेट अनाउंस हुई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप एक ऐसी फिल्म की तलाश में हैं जो आपको हंसाए, सोचने पर मजबूर करे और साथ ही आपके दिल को छू जाए, तो ऐसी ही एक फिल्म ओटीटी पर आ रही है। यह फिल्म एक कॉमेडी-थ्रिलर है जो एक चोर और एक अल्जाइमर से पीड़ित व्यक्ति की अनूठी कहानी को बड़े ही खूबसूरती से पर्दे पर उतारती है।
यह फिल्म पिछले महीने ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को अच्छी रेटिंग मिलने के बावजूद उसे बॉक्स ऑफिस पर खास अच्छी कमाई नहीं मिली थी। खैर, भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर न चली हो, लेकिन लोग इसकी ओटीटी पर रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो है मारीसन (Maareesan)।
बॉक्स ऑफिस पर सुस्त रही कमाई
25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म मारीसन अब ओटीटी पर उतरने के लिए तैयार है। सुदीश शंकर के निर्देशन में बनी तमिल कॉमेडी ड्रामा का निर्माण आर बी चौधरी ने किया है। यह फिल्म एक महीने भी सिनेमाघरों में नहीं टिक पाई और कमाई घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 6.53 करोड़ रुपये रहा।
Photo Credit - YouTube
किस ओटीटी पर रिलीज होगी मारीसन?
खैर, भले ही मारीसन बड़े पर्दे पर न चल पाई हो लेकिन ओटीटी पर यह मस्ट अवेटेड मूवी है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। आपको ज्यादा समय के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि यह 5 दिन बाद ही ओटीटी पर उतरने वाली है। मेकर्स ने अनाउंस किया है कि मूवी 22 अगस्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है।
यह भी पढ़ें- Independence Day पर सस्पेंस से भरी फिल्म ने OTT पर मारी एंट्री, टॉप रेटिंग के साथ बन गई है Must Watch
मारीसन मूवी की क्या है कहानी?
मारीसन की कहानी दयालन (फहाद फासिल) नामक एक छोटे-मोटे चोर से शुरू होती है, जो जेल से छूटने के बाद चोरी के इरादे से वेलायुधम पिल्लै (वडिवेलु) के घर में घुसता है। वेलायुधम जो अल्जाइमर से पीड़ित है और अपने ही घर में जंजीरों से बंधा हुआ है। फिल्म का असली मज़ा तब आता है, जब वेलायुधम दयालन को अपनी अल्जाइमर की बीमारी के बारे में बताता है और उससे रिक्वेस्ट करता है कि वह उसे तिरुवन्नमलाई में उसके दोस्त के घर तक छोड़ दे।
Photo Credit - YouTube
दयालन, वेलायुधम के बैंक अकाउंट में एक बड़ी रकम देखकर लालची हो जाता है और उस पैसे को चुराने के इरादे से उसे अपनी बाइक पर ले जाने के लिए तैयार हो जाता है। मगर इस ट्रिप पर ऐसे-ऐसे राज खुलकर सामने आते हैं जो आपको फिल्म से बांधे रखेंगे। इस फिल्म की कहानी और कलाकारों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इसे IMDb ने 7.9 रेटिंग दी है।
यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- यहां कदम-कदम पर खौफ! OTT पर आई रूह कंपा देने वाली हॉरर मूवी, दिल संभालकर देखें Must Watch थ्रिलर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।