Mandala Murders का नया प्रोमो देखकर सिहर जाएगा आपका दिल, मेकर्स ने डिस्क्लेमर के साथ किया रिलीज
वाणी कपूर स्टारर मंडाला मर्डर्स बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। यह एक रहस्य थ्रिलर है जिसमें हत्याओं की एक श्रृंखला को सदियों पुराने गुप्त समाज और एक भविष्यवाणी से जोड़ा गया है। वाणी इस सीरीज में बेहद दमदार किरदार में नजर आएंगी। सीरीज को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मच अवेटेड थ्रिलर 'मंडला मर्डर्स'जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस सीरीज में सुरवीन चावला और श्रिया पिलगांवकर भी हैं। वहीं वाणी कपूर बेहद बोल्ड किरदार में नजर आएंगी। इसकी कहानी मंडाला में हो रही हत्याओं और छिपे हुए गहरे रहस्य के बारे में है।
फैंस कर रहे असुर से तुलना
सीरीज को लेकर फैंस में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं कुछ तो इसकी तुलना अरशद वारसी और वरुण सोबती स्टारर असुर से कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- हर वरदान में छुपा है श्राप... Mandala Murders में दमदार होगा सस्पेंस और थ्रिल, रिलीज डेट से उठा पर्दा
मंडाला मर्डर्स का नया प्रोमो हुआ रिलीज
अब इसका एक नया प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें विक्रम सिंह के लिए एक नई चुनौती आने वाली है। गंगा में नहाते हुए विक्रम के पिता के सामने एक लाश बहती हुई आती है जो बहुत ही अजीब हालत में है। भय से उसके पिता विक्रम को आवाज लगाते हैं। विक्रम दौड़ता हुआ आता है और वहां पर भीड़ इकट्ठा हो जाती है। उसके माथे पर वही निशान होता है जो मंडाला में हुई अन्य हत्याओं के था। बॉडी को देखकर अंदाजा लगाया जाता है कि मौत कुछ ही समय पहले हुई है और उसे इस तरह पानी में डाला गया। अब विक्रम इस चुनौती को कैसे लेता है ये आपको सीरीज देखने पर पता लगेगा।
View this post on Instagram
क्या होगी सीरीज की कहानी?
चरणदासपुर के खौफनाक काल्पनिक कस्बे में गढ़ी गई मंडाला मर्डर्स जासूस री थॉमस (वाणी कपूर) और विक्रम सिंह (वैभव राज गुप्ता) की कहानी है, जो एक ही तरह से हो रही हत्याओं की एक श्रृंखला की जांच कर रहे हैं। ये हत्याएं एक प्राचीन गुप्त समाज और एक भयावह भविष्यवाणी से जुड़ी हुई प्रतीत होती हैं जो मिथक और वास्तविकता के बीच की रेखा को धुंधला कर देती है। जैसे-जैसे मामला आगे बढ़ता है, जांचकर्ता खुद को सदियों से चले आ रहे प्रतीकों,पवित्र ग्रंथों और काली परंपराओं के जाल में उलझा हुआ पाते हैं।
डार्क थ्रिलर सीरीज 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें- करीबियों के छल-कपट से निराश हुईं Shriya Pilgaonkar, कहा- 'अभी नहीं मिल रहे इतने अच्छे मौके'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।