Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mission Impossible 8 OTT: टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल 8 ओटीटी पर मारने वाली है एंट्री, कब और कहां देखें फिल्म?

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 10:11 AM (IST)

    Mission Impossible The Final Reckoning OTT Release Date हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल फाइनल द रेकनिंग सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंट्री मारने वाली है। टॉम क्रूज की फिल्म को अगर आपने सिनेमाघरों में मिस कर दिया है तो आप इसे ओटीटी पर एन्जॉय कर सकते हैं। जानिए यह कब और कहां रिलीज होगी।

    Hero Image
    मिशन इम्पॉसिबल 8 की रिलीज डेट का हुआ एलान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्शन एडवेंचर ड्रामा मिशन इम्पॉसिबल द फाइनल रेकनिंग (Mission Impossible The Final Reckoning) सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उतरने के लिए एकदम तैयार है। टॉम क्रूज का जादू पूरी दुनिया में चलता है, भारत में भी। यह फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तब इसने ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब सिनेमाघरों में रिलीज के दो महीने बाद मिशन इम्पॉसिबल फ्रेंचाइजी की आठवीं कड़ी को ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा रहा है। जिन लोगों ने बाय चांस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देखी है तो वे अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। हाल ही में, फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट का एलान कर दिया है।

    ओटीटी पर कब और कहां देखें मिशन इम्पॉसिबल 8?

    17 मई को दुनियाभर में रिलीज हुई क्रिस्टोफर मैकक्वेरी निर्देशित फिल्म एक स्पाई एक्शन थ्रिलर है जो पिछले 29 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रही है। इस फ्रेंचाइजी अब तक 8 फिल्म आ चुकी हैं। आठवीं फिल्म इसी साल मई में रिलीज हुई थी जिसने भारत में जबरदस्त कलेक्शन किया था। अब यह फिल्म कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रेंट और परचेज फॉर्मेट में उपलब्ध हो रही है।

    यह भी पढ़ें- Tom Cruise ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, MI-8 के एक सीन के लिए हेलीकॉप्टर से लगाई 16 बार छलांग

    हाल ही में, मिशन इम्पॉसिबल के पेज से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें बताया गया है कि टॉम क्रूज स्टारर फिल्म 19 अगस्त से ऑनलाइन स्ट्रीम होगी। हालांकि, अभी यह सब्सक्राइबर्स के लिए मौजूद नहीं है। मिशन इम्पॉसिबल द रेकनिंग देखने के लिए आप अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video), ऐप्पल टीवी और फैंडैंगो एट होम जैसे प्लेटफॉर्म पर इसे खरीद या फिर रेंट पर देख सकते हैं।

    क्या है फिल्म की कहानी?

    मिशन इम्पॉसिबल 8 की कहानी एक नए मिशन की है। एथन हंट (टॉम क्रूज) और आईएमएफ टीम समय के विरुद्ध दौड़ लगाते हुए एंटिटी नामक एक दुष्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को खोजती है, जो मानवजाति को नष्ट कर सकती है। फिल्म में टॉम क्रूज, हेली एटवेल, मारिएला गैरिगा और हन्नाह वाडिंगहैम जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।

    यह भी पढ़ें- एक्शन किंग Tom Cruise को Honourary Oscar से किया जाएगा सम्मानित, मिशन इम्पॉसिबल 8 के बाद लिया फैसला