Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2 घंटे 25 मिनट की ये फिल्म देख ली तो पत्नी को सताना भूल जाएंगे मर्द, OTT पर मस्ट वॉच है ब्लैक कॉमेडी ड्रामा

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 05:59 PM (IST)

    OTT Best Black Comedy Movie ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्मों की कमी नहीं है। अगर आप सस्पेंस थ्रिलर या क्राइम मूवीज देखकर ऊब गए हैं तो हम आपको एक बेस्ट ब्लैक कॉमेडी मूवी के बारे में बताने जा रहे हैं जो अगर आपने नहीं देखी है तो जरूर देख लेनी चाहिए। यह मनोरंजन का फुल डोज है।

    Hero Image
    ओटीटी की ये है बेस्ट कॉमेडी मूवी। Photo Credit - X

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आज के दौर में ओटीटी पर एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज मौजूद हैं, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो न सिर्फ मनोरंजन करती हैं, बल्कि एक गहरा मैसेज भी दे जाती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो मनोरंजन क फुल पैकेज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉक्स ऑफिस पर रही थी हिट

    3 साल पहले रिलीज हुई यह फिल्म एक ब्लैक कॉमेडी जॉनर की है जिसने दर्शकों और क्रिटिक्स ने इसकी खूब सराहना की थी। सिर्फ तारीफें ही नहीं, बल्कि फिल्म ने खूब कमाई भी की थी। यह बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट रही थी। कथित तौर पर 4-5 करोड़ में बनी फिल्म ने 50 करोड़ रुपये के आसपास कारोबार किया था। 

    Photo Credit - X

    हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो है 2022 में रिलीज हुई मलयालम सिनेमा की फिल्म जया जया जया जया हे है। 2 घंटे 25 मिनट की बासिल जोसेफ स्टारर यह फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा है जो हंसी-मजाक के बीच बहुत ही जरूरी बात कहती है। यह फिल्म बताती है कि कैसे एक महिला अपनी आवाज उठाती है और अपने सम्मान के लिए लड़ती है।

    यह भी पढ़ें- यहां कदम-कदम पर खौफ! OTT पर आई रूह कंपा देने वाली हॉरर मूवी, दिल संभालकर देखें Must Watch थ्रिलर

    फिल्म की कहानी

    कहानी जयभारती नाम की एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी शादी राजेश से होती है। राजेश एक गुस्सैल और अहंकारी मर्द है जो अपनी पत्नी को सिर्फ अपनी प्रॉपर्टी समझता है। वह जयभारती को बिना किसी वजह के छोटी-छोटी बातों पर मारता-पीटता है।

    शुरुआत में जयभारती सब कुछ चुपचाप सहती है, जैसा कि समाज की ज्यादातर महिलाएं करती हैं लेकिन एक दिन जब पानी सिर से ऊपर चला जाता है, तो वह तय करती है कि अब वह और नहीं सहेगी। फिर वह यूट्यूब से खुद को डिफेंड करना और मार्शल आर्ट्स सीखती है और पति को सबक सिखाती है।

    ओटीटी पर कहां देखें फिल्म?

    यह फिल्म इतनी दमदार है कि इसे IMDB ने भी 7.7 रेटिंग दी है। अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो यह ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर मौजूद है।

    यह भी पढ़ें- OTT पर Must Watch निकली 2 घंटे 48 मिनट की साउथ फिल्म, IMDb से मिली है 7.1 की रेटिंग

    comedy show banner
    comedy show banner