Panchayat Season 5: हुर्रे! इस साल शुरू हो जाएगी पंचायत 5 की शूटिंग, Prime Video पर कब तक आएगा नया सीजन?
Panchayat 5 सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी क्या मोड़ लेगी? विधायक जी के चुनाव में प्रहलाद चा खड़े होंगे या नहीं इन सभी सवालों के जवाब दर्शकों को पंचायत के सीजन 5 में मिलेंगे जिसे लेकर हाल ही में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। पंचायत 5 की शूटिंग से लेकर रिलीज डेट तक पढ़ें हर अपडेट

जागरण न्यूजनेटवर्क, मुंबई। पंचायत दर्शकों की सबसे पसंदीदा सीरीज में से एक है। मंजू देवी से लेकर अभिषेक त्रिपाठी उर्फ सचिव जी, प्रधान जी और प्रहलाद चा हर एक एक्टर के किरदार ने फैंस के दिलों पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी है।
अब तक अमेजन प्राइम वीडियो (Prime Video) पंचायत के चार सफल सीजन आ चुके हैं, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है। अब इस पॉपुलर सीरीज के पांचवें सीजन को लेकर भी अपडेट सामने आ चुकी है। जितेंद्र कुमार से लेकर नीना गुप्ता तक, कब पांचवें सीजन की शूटिंग शुरू करेंगे और कब ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी, यहां पर पढ़ें हर एक अपडेट:
कब से शुरू होगी पंचायत 5 की शूटिंग?
फुलेरा गांव के चौथे सीजन में दर्शकों को जहां मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच गांव में चुनाव को लेकर बड़ा झगड़ा देखने को मिला था, जिसमें प्रधान जी बनराकस से हार जाते हैं। वहीं अब पांचवें सीजन में दर्शकों को काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है। मेकर्स ने चौथे सीजन के रिलीज होते ही पंचायत 5 की घोषणा करके फैंस की उत्सुकता को दोगुना कर दिया था।
यह भी पढ़ें- Panchayat 5: सचिव जी से बोर हुए दर्शक? इन दो एक्टर्स को फुलेरा की 'पंचायत' में वापस लाने की कर दी डिमांड
Photo Credit- Instagram
मुंबई मनोरंजन संवाददाता की रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल पांचवें सीजन के लेखन पर काम चल रहा है। सभी कलाकार अपने अलग-अलग प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। नवंबर या दिसंबर से इस सीरीज की शूटिंग शुरू हो सकती है। अगर सब कुछ सही रहा और दिसंबर तक शूटिंग पूरी कर ली जाएगी, जिसके बाद मेकर्स इसके पोस्ट प्रोडक्शन पर काम शुरू कर देंगे।
2026 में इस महीने तक आएगा पंचायत 5
जब मेकर्स ने पंचायत के पांचवें सीजन की घोषणा की थी, तो यह सवाल बरकरार है कि पांचवां सीजन कब आएगा। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पंचायत सीजन 5 को अगले साल की पहली तिमाही तक प्रदर्शित किया जा सकता है। हालांकि शो से जुड़े सूत्रों के अनुसार, अगले साल की पहली तिमाही तक शो रिलीज करना लगभग असंभव है। हालांकि, लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर पांचवां सीजन दिसंबर तक पूरा हो जाता है, तो मेकर्स अगले साल जून या जुलाई तक 'पंचायत 5' ला सकते हैं।
Photo Credit- Instagram
पंचायत 5 में जिन चीजों को मुख्य हाइलाइट किया जाएगा, उनमें से एक है रिंकी और सचिव जी की लव स्टोरी। इसके अलावा प्रहलाद चा विधायक का चुनाव जीतते हैं या नहीं, ये भी अगले सीजन में देखना काफी दिलचस्प होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।