Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Panchayat 5: फुलेरा में छिड़ेगी उप प्रधानी की जंग, पंचायत सीजन 5 की रिलीज का हुआ एलान

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 02:33 PM (IST)

    Panchayat Season 5 ओटीटी की बेस्ट वेब सीरीज पंचायत सीजन 5 का एलान मेकर्स की तरफ से कर दिया गया है। पंचायत सीजन 4 की कामयाबी के बीच फैंस को ये नायाब तोहफा मिला है। आइए जानते हैं कि पंचायत 5 को ओटीटी पर कब और कहां रिलीज किया जाएगा।

    Hero Image
    पंचायत सीजन 5 का हुआ एलान (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Panchayat Season 5 Release: हाल ही में भारत की सबसे बेहतरीन वेब सीरीज पंचायत का सीजन 4 रिलीज किया गया। जिसको ऑडियंस और क्रिटिक्स की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। सीजन 4 के साथ-साथ इसके अगले सीजन को लेकर चर्चाओं का बाजार बीते समय से काफी गर्माया हुआ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब मेकर्स की तरफ से पंचायत सीजन 5 की रिलीज का आधिकारिक एलान कर दिया गया है, जिसके बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी हाई हो गई है। इसके साथ ही पंचायत 5 का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आया है। आइए मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं। 

    कब रिलीज होगा पंचायत का सीजन 5

    पंचायत वेब सीरीज पिछले 5 सालों से इंडियन ऑडियंस का मनोरंजन करती आ रही है। पिछले सीजन की तरह इसके चौथे सीजन ने भी फैंस का दिल जीता है और फुलेरा का चुनावी संग्राम हर किसी को पसंद आया है। सीजन 5 में पंचायत की कहानी में अहम मोड़ आने वाला है, जिसमें बिनोद का उपप्रधानी का सपना पूरा होता है या नहीं इसको लेकर जद्दोजहद नजर आएगी।

    ये भी पढ़ें- Panchayat 5: सीक्रेट नहीं रहा 'पंचायत सीजन 5'! खुद नीना गुप्ता ने कर दी स्क्रिप्ट लीक की पुष्टि

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    इस बीच अब मेकर्स ने पंचायत सीजन 5 की अनाउंसमेंट कर दी है। ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इस सीरीज के अगले सीजन का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए बताया है कि अगले साल 2026 में पंचायत 5 को प्राइम वीडियो पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।

    फोटो क्रेटिड- एक्स

    पोस्टर में आप देख सकते हैं कि सचिव जी और बनराकस की मंडली बिनोद को कुर्सी पर उठाए हुए नजर आ रही है। जो इस बात की तरफ इशारा करता है कि पंचायत 5 में उप प्रधानी को लेकर रस्साकसी देखने को मिलेगी। टीवीएफ की इस अनाउंसमेंट के बाद सिनेप्रेमियों की चेहरे खिल गए हैं और वह इसकी रिलीज के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। 

    किस महीने में आएगा पंचायत सीजन 5

    प्राइम वीडियो की तरफ से पंचायत सीजन 5 की रिलीज ईयर की घोषणा की घई है। हालांकि, अभी इसकी रिलीज डेट आना बाकी है। लेकिन कयास ये लगाए जा रहे हैं कि अगले साल जुलाई के पहले सप्ताह या फिर जून के आखिरी वीक में इसे ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा सकता है। 

    ये भी पढ़ें- असल जिंदगी में भी सचिव जी के घर होती है Panchayat वाली स्थिति, बताया- परिवार से किसे चुनाव में खड़ा करते हैं