Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Criminal Justice 4 में पंकज त्रिपाठी को टक्कर देने वाली वकील लेखा अगस्त्य कौन हैं? विवादों से रहा गहरा नाता

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 10:05 PM (IST)

    पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस का चौथा सीजन दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इस बार कहानी डॉक्टर नागपाल और रोशनी के मर्डर के इर्द-गिर्द घूमती है। डॉक्टर का केस माधव मिश्रा लड़ते हैं और पुलिस की ओर से केस लड़ने की जिम्मेदारी लेखा अगस्त्य को मिलती है। आइए जानते हैं कि इस रोल को निभाने वाली एक्ट्रेस कौन हैं।

    Hero Image
    पंकज त्रिपाठी की सीरीज क्रिमिनल जस्टिस (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दमदार एक्टर पंकज त्रिपाठी हर किरदार की भूमिका को बखूबी निभाना जानते हैं। बड़े पर्दे के साथ वह ओटीटी पर भी राज करते हैं। इन दिनों वह अपनी वेब सीरीज क्रिमिनल जस्टिस के चौथे सीजन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके पांच एपिसोड रिलीज हो चुके हैं और दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। क्राइम और कोर्ट के इर्द-गिर्द घूमने वाली सीरीज की कहानी लोगों की रोचकता बढ़ा रही है। इस बार किस्सा डॉक्टर नागपाल का है, जिसकी प्रेमिका रोशनी का मडर हो जाता है। बाद में इसका आरोप खुद डॉक्टर के ऊपर आ जाता है। इस हत्या के आरोप में उनकी पत्नी अंजू नागपाल भी आरोपी मानी जाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला कोर्ट में पहुंचता है और डॉक्टर का केस माधव मिश्रा (पंकज त्रिपाठी) लड़ते हैं। तीसरे एपिसोड में पुलिस की ओर से केस संभालने की जिम्मेदारी लेखा अगस्त्य को मिलती है, जो पंकज त्रिपाठी को हराने की कोशिश में लगी होती है। इस सीजन में वह एंट्री से चर्चा में बनी हुई हैं। आइए जानते हैं कि इस किरदरा को निभाने वाली एक्ट्रेस कौन हैं और असल जिंदगी में उनका किसी विवाद से नाता रहा है या नहीं।

    लेखा अगस्त्य बन छाई एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद

    बॉलीवुड में कुछ चुनिंदा एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जो साउथ की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। इनमें से एक एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद भी हैं। पंकज त्रिपाठी को कोर्ट में टक्कर देने में उनका कोई मुकाबला नहीं कर सकता है। किरदार की जरूरत को बखूबी ढंग से निभाने के लिए एक्ट्रेस चर्चा में आ गई हैं। श्वेता के बारे में बता दें कि उन्होंने साल 2002 में आई 'मकड़ी' फिल्म के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल फिल्म खिताब अपने नाम किया था। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू करने के बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम कर सुर्खियां बटोरी, लेकिन क्रिमिनल जस्टिस से उन्होंने लोगों के दिलों में जगह बना ली है।

    ये भी पढ़ें- क्राइम, स्कैम और इंसाफ की जंग! सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं OTT की ये टॉप 5 वेब सीरीज

    विवादों से भी रहा है एक्ट्रेस का नाता

    'इकबाल' फिल्म के सफल होने के बाद श्वेता ने कहानी घर घर की और करिश्मा का करिश्मा जैसे कई हिट सीरियल्स में काम किया। इसके बाद उन्होंने साउथ सिनेमा में काम करना शुरू कर दिया। एक्टिंग की दुनिया में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली श्वेता का विवादों से भी गहरना नाता रहा है।

    साल 2014 की बात है, जब हैदराबाद के बंजारा हिल्स में एक सेक्स स्कैंडल से श्वेता बसु का नाम जुड़ गया था। इतना ही नहीं, उन्हें दो महीने तक रेस्क्यू हेम में रहना पड़ा था। हालांकि, जेल से बाहर आने के बाद अभिनेत्री ने सफाई दी थी कि इससे उनका कोई लेना-देना नहीं था।

    ये भी पढ़ें- Criminal Justice 4: कौन छुपा रहा 'रोशनी' की हत्या का राज? मर्डर का राज खोल रही हैं ये फैन थ्योरीज

    comedy show banner
    comedy show banner