Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saiyaara OTT Release: सैयारा की ओटीटी रिलीज का चल गया पता, इस तारीख को होगी ऑनलाइन स्ट्रीम?

    Saiyaara On OTT बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली रोमांटिक फिल्म सैयारा अब थिएटर्स के बाद ओटीटी पर दस्तक मारने के लिए तैयार है। सैयारा की ओटीटी रिलीज की चर्चा तेज हैं। आइए जानते हैं कि अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) स्टारर इस मूवी को ऑनलाइन कब और कहां रिलीज किया जाएगा।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Thu, 28 Aug 2025 12:32 PM (IST)
    Hero Image
    ओटीटी पर कहां आएगी सैयारा (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्देशक मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म सैयारा (Saiyaara) इस साल की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है। अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) स्टारर इस मूवी ने अपनी शानदार कहानी और गानों से फैंस का दिल जीता है। सिनेमाघरों में ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन करने वाली सैयारा अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच सैयारा की ओटीटी रिलीज (Saiyaara OTT Release) को लेकर अहम जानकारी सामने आ रही है, जिसके जरिए ये पता चल गया है कि ऑनलाइन ये फिल्म कब और कहां स्ट्रीम की जाएगी। आइए इसके बारे में थोड़ा और डिटेल्स में जानते हैं। 

    ओटीटी पर कब और कहां आ रही है सैयारा

    फिल्म सैयारा ने इस साल हिंदी सिनेमा में इस तरह से सनसनी मचाई, जिसे सालों तक याद रखा जाएगा। इस मूवी को क्रिटिक्स और ऑडियंस तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, जिसके चलते ये एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने में सफल रही। थिएटर्स में धूम मचाने के बाद अब सैयारा ओटीटी पर दस्तक देने के लिए कमर कस चुकी है।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    गौर किया जाए इसकी ओटीटी रिलीज की तरफ तो ओटीटी प्ले प्रीमियर वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार 12 सितंबर 2025 को सैयारा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर ऑनलाइन रिलीज की जाएगी। इस मूवी की ओटीटी रिलीज का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अगर आपने अभी तक सैयारा को नहीं देखा है तो अब आप घर बैठे आराम से नेटफ्लिक्स पर इस रोमांटिक थ्रिलर का आनंद ले सकते हैं।

    बता दें कि फिल्म की रिलीज से पहले ही इसके डिजिटल राइट्स को नेटफ्लिक्स ने खरीद लिया था और ये पहले ही कन्फर्म हो गया था कि बड़े पर्दे के बाद सैयारा नेटफ्लिक्स पर एंट्री मारेगी। ऐसे में अब आपको कुछ और दिनों का इंतजार करना पड़ेगा। 

    बॉक्स ऑफिस पर सैयारा ने रचा इतिहास

    अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में इतिहास रचा है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार इस मूवी का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 335.55 करोड़ रहा है। जबकि वर्ल्डवाइड इस मूवी की कमाई  568 करोड़ रही है। इसके साथ ही किसी भी डेब्युटांट एक्टर के लिए सबसे अधिक बिजनेस करने के मामले सैयारा पहली मूवी बन गई है। 

    यह भी पढ़ें- 2025 में इन टॉप 5 बॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर गाड़े झंडे, दुनियाभर में छापे इतने नोट

    यह भी पढ़ें- 'Saiyaara से बेहतर पिक्चर कर रहा यश...', अहान पांडे की फिल्म को लेकर Sunita Ahuja ने कही ऐसी बात