'चूहे-बिल्ली' की तरह कंटेस्टेंट खाते हैं बचा खाना, Bigg Boss 19 से भी खतरनाक है ये रियलिटी शो ,कहां पर देखें
रियलिटी शो का क्रेज दर्शकों के बीच बढ़ता ही जा रहा है। बिग बॉस के फॉर्मेट वाले कई शोज अब आ रहे हैं जिसमें कंटेस्टेंट के तौर पर नए-नए चेहरे दर्शकों को देखने को मिले। इन्हीं में से ही एक शो इस वक्त रूल कर रहा है जिसमें कंटेस्टेंट की स्थिति हमारे समाज की असलियत को दिखाती है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक समय पर बिग बॉस दर्शकों का फेवरेट हुआ करता था। माहौल ऐसा था कि फैंस सलमान खान के रियलिटी शो के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार करते थे। अब जल्द ही भाईजान अपने शो के नए सीजन बिग बॉस 19 के साथ लौट रहे हैं।
हालांकि, अब रियलिटी शोज की भरमार हो गई है। लाफ्टर शेफ सीजन 2 के खत्म होते ही जहां एल्विश यादव जियो हॉटस्टार पर अपना नया रियलिटी शो 'अड्डा एक्सट्रीम बैटल' लेकर आए हैं, तो वहीं बिग बॉस को टक्कर देने वाला एक और रियलिटी शो आ गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिग बॉस से भी ज्यादा खतरनाक और सोसाइटी का आईना दिखाने वाला ये शो आप कहां देख सकते हैं, नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स:
समाज का आईना है रियलिटी शो
बिग बॉस से भी ज्यादा कंटेस्टेंट की हालत खराब करने वाले शो को कोई और नहीं, बल्कि सलमान खान के शो के विनर मुनव्वर फारुकी ही होस्ट कर रहे हैं और शो का टाइटल है 'सोसाइटी'। जिसमें टोटल 25 कंटेस्टेंट आए थे, लेकिन उनमें से 16 को ही सलेक्ट किया गया था। इनमें से अब शो में 11 के आसपास कंटेस्टेंट बचे हुए हैं।
यह भी पढ़ें- 'जल्दी ठीक हो जाओ...' हॉस्पिटल में एडमिट है Munawar Faruqui का बेटा, दूसरी पत्नी ने दिया हेल्थ अपडेट
Photo Credit- Jio Hotstar Youtube
रियलिटी शो सोसाइटी का फॉर्मेट हमारे समाज का आईना है। जैसे सोसाइटी अमीर-गरीब और मिडिल क्लास में डिवाइड है, ठीक उसी तरह ये शो भी। इसमें तीन क्लास बनाए गए हैं, रॉयल-रेगुलर्स और रैग्स। शो में रॉयल में तीन लोग ही शामिल हो सकते हैं, जिसमें फिलहाल आजमा फलाह, बिश्वास और आमिर हैं। वहीं रेगुलर्स में मिडिल क्लास हैं, जिन्हें सोने के लिए बेड और खाने के लिए सही खाना मिलता है। हालांकि, रैग्स के कंटेस्टेंट की स्थिति शो में बहुत ही ज्यादा खराब है, क्योंकि न तो उनके पास खाने के लिए खाना है और न ही सोने के लिए बेड।
16 मिनट में तीनों क्लास को मिलता है खाना
188 घंटों के इस शो में क्लास हमेशा गेम के थ्रू चेंज होते रहते हैं। सभी कंटेस्टेंट को चिप्स दी गई हैं, जिसमें कुछ अमाउंट है। गेम होते हैं और उसके बाद कंटेस्टेंट के चिप्स में पैसे ज्यादा और कम होते हैं, उसी के हिसाब से उनका क्लास डेली बेसेस पर बदलता है। इसके अलावा शो में सभी कंटेस्टेंट को खाने के लिए टोटल 16 मिनट मिलते हैं।
Photo Credit- Jio Hotstar Youtube
सबसे पहले रॉयल्स खाने के लिए बैठते हैं। 16 में से वह कम से कम 9 मिनट खाते हैं, उनका बचे हुए खाने में से रेगुलर खाते हैं और फिर जो बचा खुचा खाना होता है, उसे रैग्स खाते हैं। वह भी अगर मिल गया तो, वरना उन्हें भूखे पेट ही बिना गद्दे वाले बेड पर सोना पड़ता है। इस सोसाइटी के कुछ रूल्स भी हैं, जहां एक गलती कंटेस्टेंट को क्लास से बाहर कर देती है।
कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें 'सोसाइटी'
बिग बॉस से भी ज्यादा बेहतरीन शो को अगर आप देखना चाहते हैं, तो इसे जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर देख सकते हैं। शो के सभी एपिसोड उपलब्ध हैं, तो आपको ट्रेटर या किसी अन्य शो की तरह हफ्ते-हफ्ते में इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।