फिल्म बनाते बनाते खाली हो गया था बैंक अकाउंट, दांव पर लगाना पड़ा घर तब जाकर तैयार हुई ब्लॉकबस्टर मूवी
फिल्म देखते समय हम अक्सर एक्टिंग और कहानी पर ध्यान देते हैं लेकिन मेकर्स की मेहनत और चुनौतियां कम ही जान पड़ती हैं। आज हम आपको एक ऐसे प्रोड्यूसर की कहानी बताएंगे जिसने अपनी फिल्म को बनाने के लिए अपना घर तक दांव पर लगा दिया था और आर्थिक तंगी का भी सामना किया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में कुछ लोग अपने सपनों के लिए सब कुछ कुर्बान कर देते हैं। ऐसे ही एक्टर और प्रोड्यूसर सोहम शाह ने रियल एस्टेट का बिजनेस छोड़कर फिल्ममेकिंग का रास्ता चुना। उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस रीसायकलवाला फिल्म्स की शुरुआत की और पहली फिल्म ‘शिप ऑफ थीसियस’ (2012) बनाई, जिसे नेशनल अवॉर्ड मिला। लेकिन उनकी असली पहचान बनी फिल्म ‘तुम्बाड’ से, जिसे बनाने में उन्हें 7 साल लगे और सब कुछ दांव पर लगाना पड़ा।
‘तुम्बाड’ की रिलीज और री-रिलीज का कमाल
2018 में रिलीज हुई ‘तुम्बाड’ एक लोककथा पर आधारित हॉरर-ड्रामा थी, जिसे सिनेमाघरों में शुरुआत में ज्यादा पसंद नहीं किया गया। लेकिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद यह दर्शकों की पसंद बन गई और इसे ‘नंबर 1 हॉरर फिल्म’ का दर्जा मिला। IMDb पर इसे 8.2 की रेटिंग मिली।
Photo Credit- X
सोहम ने इसकी लोकप्रियता को देखते हुए 2023 में इसे दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया, जहां इसने 40 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया, जिससे साबित हुआ कि कंटेंट ही असली ताकत है।
ये भी पढ़ें- 'आज रिलीज होती तो जला दिए जाते थिएटर्स', Thug Life से पहले मणि रत्नम की इस फिल्म पर मचा था बवाल
सपने के लिए बेच दिया सब कुछ
इंडिया टुडे के हिंदी चैनेल को दिए इंटरव्यू में सोहम ने बताया कि ‘तुम्बाड’ बनाने के लिए उन्होंने अपना घर, प्रॉपर्टी और कार तक बेच दी। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ हॉरर फिल्म नहीं, बल्कि एक लोककथा है, जैसे दादी-नानी की कहानियां। इसे बनाने में 7 साल लगे। कई बार लगा कि सब छोड़ दूं, लेकिन फिर सोचा, मैं नहीं बनाऊंगा तो कौन बनाएगा?” स्क्रिप्ट को शुरू में कोई खरीददार नहीं मिला, लेकिन सोहम ने हार नहीं मानी और खुद इसे प्रोड्यूस किया।
Photo Credit- X
‘तुम्बाड’ की कहानी और निर्माण
‘तुम्बाड’ महाराष्ट्र के एक गांव की कहानी है, जहां एक प्राचीन खजाने का रहस्य छुपा है। सोहम शाह, आनंद एल. राय और मुकेश शाह ने इसे प्रोड्यूस किया। फिल्म का पहला ड्राफ्ट लेखक-निर्देशक राही अनिल बर्वे ने 1997 में लिखा था, जो श्रीपाद नारायण पेंडसे के मराठी उपन्यास पर आधारित था। 2009-10 में राही ने 700 पन्नों का स्टोरीबोर्ड तैयार किया। सोहम अब ‘तुम्बाड 2’ पर काम कर रहे हैं, जो फैंस के लिए बड़ी खबर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।