Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Family Man 3: खुशखबरी! लौट रहे हैं फैमिली मैन 'श्रीकांत तिवारी', फर्स्ट लुक के साथ सीजन 3 का हुआ एलान

    The Family Man Season 3: मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) स्टारर वेब सीरीज द फैमिली मैन के तीसरे सीजन का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द ही खत्म होने वाला है। क्योंकि मेकर्स की तरफ से मंगलवार को द फैमिली मैन 3 के फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ मेकर्स ने आधिकारिक एलान कर दिया है। 

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Tue, 24 Jun 2025 02:43 PM (IST)
    Hero Image

    जल्द आएगा द फैमिली मैन का तीसरा सीजन (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। करीब 4 पहले मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज द फैमिली मैन का दूसरा सीजन रिलीज किया गया था, जिसने अंत में कई अहम सवाल अपने पीछे छोड़े थे। अब इन सभी सवालों का जवाब मिलने का समय आ गया है, क्योंकि मेकर्स की तरफ से द फैमिली मैन सीजन 3 (The Family Man 3) का आधिकारिक एलान मंगलवार को कर दिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतना ही नहीं द फैमिली मैन 3 का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आया है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को और अधिक बढ़ा दिया है। आइए मामले को थोड़ा और डिटेल्स में जानते हैं। 

    जल्द आ रहा है द फैमिली मैन का तीसरा सीजन

    हाल ही में मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज पंचायत का चौथा सीजन रिलीज किया गया है, जिसकी चर्चा फिल्मी गलियारे में खूब हो रही है। इसके बीच प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video पर द फैमिली मैन के नए सीजन की पेशकश को लेकर सुर्खियों को बाजार और भी गर्म हो गया है। दरअसल 24 जून को क्रिएटर्स की तरफ से द फैमिली मैन 3 की आधिकारिक घोषणा की है। 

    ये भी पढ़ें- Panchayat 4 Review: फुलेरा की चुनावी पिच निकली फ्लैट, बनराकस के सामने बैकफुट पर सचिव जी की मंडली

    thefamilyman3

    डिजिटल क्रिएटर्स राज एंड डीके की इस अगली पेशकश की अनाउंसमेंट सुनकर सिनेप्रेमी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। खुफिया जासूस श्रीकांत तिवारी के किरदार में मनोज बाजपेयी को देखने को लिए फैंस काफी बेकरार हैं। 2021 में द फैमिली मैन का दूसरा सीजन रिलीज किया गया था और तब से ही इसके तीसरे सीजन का बड़ी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। 

    familyman

    हालांकि, अभी मेकर्स की तरफ से इसकी रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि दीवाली के मौके पर इस साल नवंबर के महीने में द फैमिली मैन 3 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। 

    द फैमिली मैन में नए एक्टर की एंट्री

    पिछले दो सीजन में देखा गया है कि श्रीकांत तिवारी को नए-नए दुश्मनों का सामना करना पड़ा है। लेकिन इस बार उनके लिए चुनौती काफी बड़ी है और सीरीज में एक नए अभिनेता की एंट्री हो गई है, जोकि कोई और नहीं बल्कि वर्सेटाइल एक्टर जयदीप अहलावत हैं। ऐसे में द फैमिली मैन सीजन 3 में इन दोनों दिग्गजों की आपसी टक्कर का रोमांच देखने को मिलेगा। 

    ये भी पढ़ें- The Family Man 3 Release Date: पता चल गया कब 'श्रीकांत तिवारी' बनकर लौटेंगे मनोज बाजपेयी, रिलीज से उठा पर्दा