Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूल जाएंगे Drishyam जब देखेंगे इन 5 फिल्मों का सस्पेंस, बाप क्लाइमेक्स वाली ये फिल्में OTT पर मौजूद

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 05:31 PM (IST)

    सस्पेंस थ्रिलर एक ऐसा जोनर है जिसे देखना फैंस काफी पसंद करते हैं। विजय सेतुपति की महाराजा और द 100 जसी ऐसी कई फिल्में हैं जिनका सस्पेंस काफी धांसू हैं। हालांकि अब आपको हम 5 ऐसी ओटीटी पर मौजूद फिल्मों और सीरीज के बारे में बता रहे हैं जिसमें सस्पेंस तो भरपूर है ही लेकिन क्लाइमेक्स देख दिमाग घूमना निश्चित है।

    Hero Image
    सस्पेंस से भरपूर ये 5 फिल्में ओटीटी पर उपलब्ध/ फोटो- Imdb

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आम जिंदगी हो या फिल्में सस्पेंस जब भी क्रिएट किया जाता है, तो लोगों के अंदर एक अलग से खलबली मची रहती है। सस्पेंस से भरपूर फिल्में और सीरीज कुछ भी हो जाए दर्शकों को अपनी जगह से हिलने नहीं देती। अगर आपको दृश्यम और महाराजा जैसी फिल्में पसंद आई हैं, तो आज हम आपको ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका सस्पेंस इन दोनों ही फिल्मों से भी कई गुना ज्यादा खतरनाक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 5 फिल्मों का क्लाइमेक्स अगर दर्शक देख लें तो निश्चित तौर पर उनका मुंह खुला का खुला रह जाएगा। तो देर किस बात की है, फटाफट से बिना देरी किए देख लेते हैं 5 बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों-सीरीज की लिस्ट, इसके साथ ही आपको ये भी बताते हैं कि आप इन फिल्मों को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

    तितली

    तितली साल 2014 में रिलीज हुई एक क्राइम ड्रामा फिल्म है, जिसे कनु बहल ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी तितली पर आधारित है, जो दिल्ली के एक हिंसक कार जैकिंग गैंग का सबसे छोटा सदस्य है। तितली अपने परिवार के इस क्राइम बिजनेस से दूर खुद के लिए नई जिंदगी चुनना चाहता है और उसका दोस्त पिंटू उसे ये बताता है कि अगर वह 3 लाख में पार्किंग स्थल खरीदता है, तो उसकी किस्मत बदल जाएगी।

    यह भी पढ़ें- ID The Fake OTT Release: 1 घंटे 54 मिनट का सस्पेंस हिला देगा दिमाग, साइबर क्राइम थ्रिलर ओटीटी पर देगा दस्तक

    कार जैकिंग ऑपरेशन के बाद तितली भाइयों के चंगुल से भागने की कोशिश करता है, लेकिन वह पुलिस के हत्थे चढ़ जाता है इसके आगे क्या होता है, उसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी। ये फिल्म क्राइम, स्ट्रगल और अपराध की दुनिया से बाहर निकलने की कोशिश के बारे में हैं, जिसे आप अमेजन प्राइम वीडियो (Prime Video) पर देख सकते हैं।

    इलेवन

    इलेवन साल 2025 में रिलीज हुई एक क्राइम थ्रिलर ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी एक मंझे हुए पुलिस ऑफिसर की है, जो जुड़वां बच्चों के मर्डर का खुलासा किया जा सके, उसके लिए छानबीन शुरू करता है, लेकिन वह जल्द ही एक साइकोलॉजिक मैनूपुलेशन हेरफेर के एक भयावह खेल में फंस जाता है। तमिल भाषा में बनी इस फिल्म को IMDB पर 7.4 की रेटिंग मिली है और मूवी को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

    जोसफ

    16 नवंबर 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'जोसफ' एक ऐसे पुलिस अधिकारी की कहानी है, जो कई रहस्यमयी तरीके से हुई मौतों का पता लगाता है। हालांकि, वह एक बार खुद ही अपनी पत्नी की डेथ के बाद अप्रत्याशित रूप से मामले की जांच में ऐसा उलझता है, जहां उसे कई दर्दनाक अनुभवों का सामना करना पड़ता है। फिल्म को आईएमडीबी पर 8 की रेटिंग मिली है और इसे भी आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

    कहानी

    विद्या बालन को जिस रोल में ढाल दो वह उसमें जान फूंक देती हैं। आपको उनकी और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म 'कहानी' तो याद होगी ही, जो 2012 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दिखाया गया है कि लंदन से कोलकाता तक एक प्रेग्नेंट वुमन अपने पति को ढूंढने के लिए आती है। यहां आकर उसे पता चलता है कि उसका पति नहीं रहा, लेकिन विद्या बागची ये भांप जाती है कि उसे जो दिख रहा है, यहां उससे कुछ ज्यादा ही है। वह सच का पता लगाने के लिए एक ऐसा नाटक रचती है, जो काफी हैरान करने वाला होता है। इस 8.1 imdb रेटिंग वाली फिल्म का क्लाइमेक्स जबरदस्त है। इसे भी आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

    हसीन दिलरुबा

    सबसे बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों में से एक तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की 'हसीन दिलरुबा है। इस फिल्म के अब तक दो पार्ट आ चुके हैं और दोनों में ही मेकर्स ने जिस तरह से कूट-कूटकर सस्पेंस भरा है, वह काबिल ए तारीफ है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- OTT पर Must Watch निकली 2 घंटे 48 मिनट की साउथ फिल्म, IMDb से मिली है 7.1 की रेटिंग