Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Undekhi 3: दो सुपरहिट सीजन के बाद तीसरी पारी के लिए तैयार 'अनदेखी', गैंगस्टर रिंकू के किरदार में फिर छाएंगे सूर्या

    Updated: Tue, 07 May 2024 08:54 AM (IST)

    वेब सीरीज अनदेखी अब तक दो सुपरहिट सीजन दे चुकी है। पहला सीजन कोविड- 19 के दौरान आया था। अनदेखी में शामिल लगभग सभी एक्टर्स न्यू कमर थे लेकिन फिर भी सीरीज को पसंद किया गया। अब सीरीज का तीसरा सीजन आने के लिए तैयार है। हाल ही में अनदेखी 3 (Undekhi 3) का ट्रेलर भी रिलीज किया गया है।

    Hero Image
    अनदेखी सीजन 3 में फिर गैंगस्टर की भूमिका में दिखेंगे सूर्या , (X Image)

    जागरण न्यूज नेटवर्क, मुंबई। वेब सीरीज अनदेखी में रिंकू अटवाल की भूमिका में सूर्या शर्मा को काफी लोकप्रियता मिली है। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से ताल्लुक रखने वाले सूर्या इस सीरीज के अलावा फिल्म वीरे दी वेडिंग और भक्षक का भी हिस्सा रहे हैं। अनदेखी का पहला सीजन 2020 में रिलीज हुआ था। शो का तीसरा सीजन 10 मई को सोनी लिव पर आएगा। शो की सफलता के बाद सूर्या मानते हैं कि अब उनकी जिंदगी काफी बदल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- OTT Release This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर लीजिए इन फिल्मों और सीरीज का मजा, क्राइम से लेकर रोमांस तक का मिलेगा डोज

    दैनिक जागरण के साथ बातचीत में सूर्या कहते हैं, 'अनदेखी साल 2020 में आया था। वह महामारी का दौर था । उस समय मुझे लोग जानते नहीं थे। यह सोनी लिव पर उस समय लांच होने वाला दूसरा शो था। उसमें ज्यादातर नए कलाकार थे। बावजूद इसके दर्शकों उसे हाथों हाथ लिया। मैं हमेशा कहता हूं कि मैं खुद नहीं कह सकता हूं कि मैं एक्टर हूं। जब दर्शक कहेंगे कि सूर्या बेहतरीन एक्टर है तभी सही मायने में बतौर अभिनेता मेरी सफलता है । वह मान्यता, सपोर्ट और प्यार मुझे दर्शकों से पिछले दो सीजन में मिला है। अब सीजन 3 आ रहा है।'

    इस इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए किन बातों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए?

    सवाल के जवाब में सूर्या कहते हैं, 'मैं अपनी पोजीशन की अनदेखी नहीं कर सकता। मैं 11 साल पहले हिमाचल प्रदेश से मुंबई आया था। मुंबई में काफी संघर्ष किया। उसके बाद एक मिनट का पहला काम एपिक चैनल पर मिला वो किया। सोच रखी कि काम से ही काम मिलेगा। उससे अनुभव मिलेगा। वहां से अनदेखी तक का सफर तय किया। जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया मुझे काम दिया, उनके प्रति मेरी जिम्मेदारी बनती है। मैं यह नहीं कह रहा कि वह मुझे और ज्यादा काम दें, लेकिन मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपने काम के जरिये उनका विश्वास कायम रखूं।'

    बदलाव के लिए आगे आना होगा

    लोकसभा चुनाव के दौरान वोट देने जाने को सूर्या जिम्मेदारी मानते हैं । वह कहते हैं, 'अगर हम कुछ बदलना चाहते हैं तो हमें भी आगे आना होगा। चुनाव के दौरान मुद्दों पर मैं भी अपने परिवार से बात करता हूं। मुझे लगता है कि यह कभी न खत्म होने वाला विषय है। बेहतर है कि देखें पिछले कुछ साल में देश कितना आगे बढ़ा है। इसी तरह अपना देश आगे बढ़े उसके लिए मैं सबसे यही कहूंगा कि वोट जरूर करें।'

    यह भी पढ़ें- Undekhi 3 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, खून-खराबे से भरी वेब सीरीज इस दिन होगी स्ट्रीम

    गैंगस्टर होने के बावूजद रिंकू से नफरत नहीं होती

    हिंदी सिनेमा में कलाकारों को टाइपकास्ट करने का चलन रहा है। हालांकि सूर्या का कहना है गैंगस्टर का किरदार निभाने के बावजूद उन्हें किसी निर्माता ने टाइपकास्ट करने की कोशिश नहीं की। वह कहते हैं, 'भक्षक का मेरे पुराने प्रोडक्शन हाउस या शो से कोई नाता नहीं था । अनदेखी देखने के बाद ही मुझे इसके लिए अप्रोच किया गया। भक्षक में मैंने मध्यमवर्गीय शख्स की भूमिका निभाई थी। एक बात और कि रिंकू को देखने के बाद आपको उससे नफरत नहीं होती है। रिंकू गैंगस्टर है, लेकिन दूसरी ओर वह परिवार का बहुत ध्यान रखता है। यही वजह है कि मेरे पास कोई नकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आती है। आगे मेरी दो वेब सीरीज आने वाली है। उसमें भी मेरी भूमिका भिन्न है।