Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming Releases: हफ्तेभर मिलेगा मनोरंजन का महा डोज, थिएटर्स से OTT तक रिलीज होंगे ये लेटेस्ट थ्रिलर

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 01:36 PM (IST)

    Upcoming Theater OTT Release बीते फ्राइडे के बाद दर्शकों के लिए मनोरंजन इस हफ्ते भी बिल्कुल नहीं रुकेगा। 8 से लेकर 15 सितंबर तक ओटीटी और थिएटर में कई फिल्में-सीरीज ऐसी रिलीज होने वाली हैं जिनका इंतजार न जाने आप सभी को कब से था। तो देर किस बात की है चलिए फटाफट से इस पूरे हफ्ते की लिस्ट देख लेते हैं

    Hero Image
    इस वीक ओटीटी-थिएटर में रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज/ फोटो- Jagran Graphics

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हर हफ्ते सिनेप्रेमियों के लिए बेहद खास होता है। एक तरफ जहां ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ढेर सारे नए कंटेंट के साथ मेकर्स फैंस को सरप्राइज देते हैं, तो वहीं थिएटर में भी एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सितंबर का दूसरा हफ्ता भी दर्शकों के लिए बेहद खास होने वाला है। क्योंकि इस वीक आपको सस्पेंस से लेकर थ्रिलर और रोमांस हर तरह की मूवी और सीरीज पूरे हफ्ते देखने को मिलेंगी। इनमें से कुछ तो ऐसी हैं, जो आपको गारंटी बेहद पसंद आने वाली है। कौन-कौन सी सीरीज फिल्में थिएटर-ओटीटी पर रिलीज होंगी, चलिए एक नजर डालते हैं।

    ओनली मर्डर्स इन बिल्डिंग सीजन 5 (Only Murders in the Building Season 5)

    ओनली मर्डर्स इन बिल्डिंग अपने सीजन 5 के साथ लौट रहा है, जहां चार मुश्किल मर्डर केस को सुलझाने के बाद मबेल, चार्ल्स और ओलिवर के सामने एक और हत्या के मामले को सुलझाती हुई दिखाई देगी। इस बार वह लेस्टर की डेथ की मर्डर मिस्ट्री सुलझाएंगे। अब वह इसमें सफल हुए हैं या नहीं, इसका पता सीरीज देखने के बाद ही चलेगा, जो रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज में सेलेना गोमेज, स्टीव मार्टिन और मार्टिन शॉर्ट्स ने मुख्य भूमिका निभाई है।

    रिलीज डेट- 9 सितंबर

    प्लेटफॉर्म- जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar), Hulu TV

    जोनर- मर्डर मिस्ट्री

     

    यह भी पढ़ें- Upcoming Releases: अगले हफ्ते दर्शकों को नहीं मिलेगी एक पल भी फुर्सत, रिलीज होंगी OTT- थिएटर में ये सीरीज-फिल्में

    सु फ्रॉम सो (Su From So)

    ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जो समुद्री तटीय गांव पर बनी है। कन्नड़ भाषा में बनी ये फिल्म अशोक नाम के लड़के की कहानी है, जिसके बारे में पूरे गांव में ये अफवाह उड़ती है कि उसे एक भूत चिपट गया है। इसमें कई सीन ऐसे हैं जो आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे।

    रिलीज डेट- 10 सितंबर

    प्लेटफॉर्म-जियो हॉटस्टार

    जोनर- हॉरर कॉमेडी

    द गर्लफ्रेंड (The Girlfriend)

    मिशेल फ्रांसेस की नॉवेल पर बनी द गर्लफ्रेंड एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी लौरा नाम की महिला के इर्द-गिर्द घूमती है। लौरा की जिंदगी में परफेक्ट लाइफ में तब तूफान आता है, जब उसका बेटा अपनी गर्लफ्रेंड चैरी को घर लेकर आता है। लौरा, चैरी को देखने के बाद ये समझ जाती है कि वह मैन्यूपिलेट करने वाली लड़की है, जिसके कई डार्क सीक्रेट्स हैं।

    रिलीज डेट- 11 सितंबर

    प्लेटफॉर्म-प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video)

    जोनर- साइकोलॉजिकल थ्रिलर

    ब्यूटी इन ब्लैक सीजन 2 (Beauty And Black Season 2)

    टेलर पेरी अपने नए 'ब्यूटी इन ब्लैक' के थ्रिलिंग ड्रामा सीजन के साथ एक बार फिर से लौट रही हैं। इस सीजन की कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी, जहां पहला सीजन एंड हुआ था। इस सीरीज की कहानी के किम्मी के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक डांस से लेकर एक एम्पायर की कुलमाता तक का सफर तय करती है।

    रिलीज डेट- 11 सितंबर

    प्लेटफॉर्म - नेटफ्लिक्स (Netflix)

    जोनर- थ्रिलर ड्रामा

    सैयारा (Saiyaara)

    18 जुलाई को थिएटर में धमाल मचाने के बाद अब अहान पांडे और अनीत पड्डा की 'सैयारा'  दो महीने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार है। फिल्म की कहानी क्रिश और वाणी की रोमांटिक लव स्टोरी है। वाणी अल्जाइमर नामक बीमारी से जूझती है,जिसके लिए क्रिश को अपना म्यूजिक का सपना दांव पर लगाना पड़ता है। सैयारा सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर क्या धमाल मचाती है ये तो वक्त ही बताएगा।

    रिलीज डेट- 12 सितंबर

    प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

    जोनर- रोमांटिक ड्रामा

    कूली (Coolie)

    वॉर 2 के साथ सिनेमाघरों में टक्कर लेने वाली कूली भी ओटीटी पर रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। तमिल-हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज इस गैंगस्टर ड्रामा की कहानी माफिया गैंग को दोबारा से तैयार करने के बारे में है। मूवी में रजनीकांत के अलावा श्रुति हासन, आमिर खान, नागार्जुन जैसे सितारे अहम भूमिका में दिखें।

    रिलीज डेट- 11 सितंबर

    प्लेटफॉर्म- अमेजन प्राइम वीडियो

    जोनर- क्राइम थ्रिलर

    एक चतुर नार (Ek Chatur Naar)

    एक चतुर नार जल्द ही थिएटर में रिलीज होने वाली है। ये एक अपकमिंग डार्क कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें दिव्या खोसला, नील नितिन मुकेश और केतकी दवे जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है, जो नौकरी पाने के लिए एक सिंपल और ट्रेडिशनल गर्ल होने का ढोंग रचती है। उसके बॉस को उसकी सादगी देखकर प्यार हो जाता है, लेकिन चीजें तब कॉम्प्लीकेट होती हैं, जब उसके भाई को भी अंजलि से प्यार हो जाता है।

    रिलीज डेट-12 सितंबर

    प्लेटफॉर्म- थिएटर

    जोनर- डार्क कॉमेडी

    लव इन वियतनाम (love in vietnam)

    लव इन वियतनाम की कहानी क्रॉस कल्चर को दिखाती है, जहां एक पंजाब की लड़की को वियतनाम के लड़के से प्यार हो जाता है। ये फिल्म तुर्किश नॉवेल 'मैडोना इन अ फर कोट' से इंस्पायर है। फिल्म में शांतनु माहेश्वरी और अवनीत कौर मुख्य भूमिका में हैं।

    रिलीज डेट- 12 सितंबर

    प्लेटफॉर्म- थिएटर

    जोनर- रोमांटिक ड्रामा

    यह भी पढ़ें- Upcoming Releases: अगस्त का आखिरी हफ्ता होगा एंटरटेनमेंट से भरपूर, OTT-थिएटर में रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज