सऊदी अरब का ये स्टेडियम दिलाता है समंदर की याद, सुविधाएं ऐसी कि देखने वालों के उड़ जाएं होश
सऊदी अरब 2034 फीफा विश्व कप की मेजबानी के लिए अल खोबर में अरामको स्टेडियम बना रहा है। 46,000 दर्शकों की क्षमता वाला यह स्टेडियम 2027 एएफसी एशियन कप की ...और पढ़ें

स्पोर्ट्स डेस्क नई दिल्ली। फीफा विश्व कप दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्टिंग इवेंट्स में से एक है। इसकी मेजबानी करना आसान नहीं है। पूरे विश्व की नजरें इस पर होती हैं। सऊदी अरब को साल 2034 में होने वाले फीफा विश्व कप की मेजबानी मिली है और इसके लिए उसने पूरी तैयारी शुरू कर दी है। सऊदी ने अपने यहां एक से एक शानदार स्टेडियम बनाने शुरू कर दिए हैं। इनमें से ही एक हैं अरामको स्टेडियम।
ये स्टेडियम देश के पूर्वी तट में बसे शहर अल खोबर में बनाया जा रहा है। इस स्टेडियम में 2034 में होने वाले वर्ल्ड कप की मेजबानी होगी। इससे पहले स्टेडियम में 2027 में होने वाले एएफसी एशियन कप के मैच भी खेले जाएंगे। इस साल इस स्टेडियम के पूरी तरह से तैयार होने की उम्मीद है और काफी हद तक ये स्टेडियम बन भी चुका है।
समंदर की दिलाता है याद
अरामको स्टेडियम इस समय तैयार हो रहा है। इस स्टेडियम में 46,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था है और ये स्टेडियम पूरी तरह से फीफा के स्टैंडर्ड के मुताबिक होगा। स्टेडियम की सबसे खास बात ये है कि इसका डिजाइन समंदर में उठने वाली लहरों जैसा है। इसकी छत और दीवरें इस तरह से बनाई गईं हैं जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि समंदर की लहरें एक के बाद एक आ रही हैं। छत और दीवारों की बनावट ने स्टेडियम की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए हैं।
मिलेंगी ये सुविधाएं
ये स्टेडियम 800,000 स्क्वायर मीटर में बनने जा रहा है और इसमें कई तरह की सुविधाएं होंगी। ट्रेनिंग ग्राउंड के अलावा, इंटरटेनमेंट, रिटेल जोंस और पब्लिक स्पेसस और बाकी का जरूरी इंफ्रस्ट्रग्चर बनाया जा रहा है ताकि स्टेडियम पूरे साल चालू रहे न कि सिर्फ मैचों के दौरान। सऊदी अरब के खेल मंत्रालय ने साल 2023 में देश में कई खेल सुविधाओं को तैयार करने के लिए तीन बिलियन डॉलर का बजट दिया था जिसमें अरामको स्टेडियम का बजट भी शामिल था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।