Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फुटबॉल डायरी: बिलबाओ को रौंद कर फाइनल में पहुंचा बार्सिलोना, सिटी और युनाइटेड के मैच ड्रॉ

    Updated: Fri, 09 Jan 2026 04:51 PM (IST)

    बार्सिलोना ने स्पेनिश सुपर कप सेमीफाइनल में एथलेटिक बिलबाओ को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई, जहां उसका सामना रियल या एटलेटिको मैड्रिड से होगा। राफिन ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    बार्सिलोना ने जीता मैच

    जेद्दा, एपी: स्पेनिश सुपर कप के सेमीफाइनल में राफिन्हा के अंतिम दो गोल की बदौलत बार्सिलोना ने एथलेटिक बिलबाओ को 5-0 से रौंदकर फाइनल में जगह बनाई। बार्सिलोना की इस जीत में फेरान टोरेस, फर्मिन लोपेज और रूनी बार्डघी ने भी एक-एक गोल किया, जबकि टीम के स्टार लामिने यमाल ने यह मैच बेंच पर बैठकर देखा, हालांकि अंत में वह कुछ देर के लिए सब्स्टीट्यूट के तौर पर मैदान पर उतरे।

    अब टूर्नामेंट के फाइनल में रविवार को बार्सिलोना का सामना रीयल मैड्रिड या एटलेटिको मैड्रिड से होगा, जो गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेंगे। हांसी फ्लिक की टीम बार्सिलोना ने मैच के पहले हाफ में ही चार गोल करके बिलबाओ को पछाड़ दिया था। 23वें मिनट में फेरान टोरेस ने फर्मिन लोपेज के एक मिस शॉट को गोल में बदलकर स्कोर की शुरुआत की। वहीं फर्मिन लोपेज ने 30वें मिनट में राफिन्हा के पास पर गोल किया और चार मिनट बाद रूनी बार्डघी ने एथलेटिक के गोलकीपर उनाई सिमोन को छकाते हुए गोल किया।

    इसके बाद राफिन्हा ने 38वें मिनट में और 52वें मिनट में गोल कर विरोधी टीम को पूरी तरह से पस्त कर दिया और बार्सिलोना की फाइनल में जगह पक्की की। जीत के बाद राफिन्हा ने कहा कि जब हम अच्छा खेलते हैं तो खेलना आसान हो जाता है। बार्सिलोना इस समय ला लीगा में शीर्ष पर है। जबकि एथलेटिक आठवें स्थान पर है।

    सिटी ने ब्राइटन और युनाइटेड ने बर्नले से खेला ड्रॉ

    इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में बुधवार रात मैनचेस्टर सिटी को ब्राइटन के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा। क्लब के लिए एर्लिंग हालैंड का 150वां गोल भी सिटी को लगातार दूसरे मैच में घर पर अंक गंवाने और लगातार तीसरा ड्रॉ खेलने से नहीं रोक पाया। काओरू मितोमा ने बराबरी का गोल कर पेप गार्डियोला की टीम को पहले स्थान पर मौजूद आर्सेनल से तीन अंक का अंतर कम करने से रोक दिया।

    वहीं मैनचेस्टर युनाइटेड को बर्नले ने 2-2 से ड्रा पर रोक दिया, जबकि एस्टन विला भी क्रिस्टल पैलेस से गोल रहित ड्रॉ खेलकर आर्सेनल के और करीब आने से चूक गया। वहीं चेल्सी की फुलहम के विरुद्ध 2-1 की हार से उनके नए कोच लियाम रोसेनियोर को निराशा हुई। लीग के अन्य मुकाबलों में न्यूकैसल ने लीड्स को 4-3 और बोर्नमाउथ ने टोटेनहम को 3-2 से हराया। इसके अलवा ब्रेंटफोर्ड की संदरलैंड पर 3-0 से जीत में 24 साल के स्ट्राइकर इगोर थियागो क्लब के लिए इस सीजन में 16 गोल कर ब्राजीलियन फुटबालर के तौर पर शीर्ष स्कोरर बने।

    नेपोली के ड्रॉ से मिलान को मिली बढ़त

    इटेलियन फुटबॉल लीग सीरी-ए में नेपोली को बुधवार को अपने घर में रेलिगेशन के खतरे का सामना कर रही हेलास वेरोना ने 2-2 से ड्रॉ खेलना पड़ा, इससे लीग में शीर्ष पर चल रहे इंटर मिलान को बढ़त मिली। एंटोनियो कोंटे की टीम वेरोना हाफटाइम तक 2-0 से पीछे थी, लेकिन दूसरे हाफ में उसने वापसी की। इस ड्रा से नेपोली तीसरे स्थान पर फिसल गया। इंटर मिलान रविवार को नेपोली की मेजबानी करेगा।

    यह भी पढ़ें- रिलायंस फाउंडेशन यूथ लीग: JFC बनी ग्रुप टॉपर, 7-2 की जीत के साथ जोनल राउंड में प्रवेश

    यह भी पढ़ें- फुटबॉल फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 14 फरवरी से शुरू होगा आईएसएल, सभी क्लब होंगे शामिल