Move to Jagran APP

FIFA World Cup Qualifier: भारत के फीफा विश्‍व कप 2026 खेलने का सपना टूटा, कतर के हाथों मिली 1-2 की शिकस्‍त

73वें मिनट में कतर के यूसुफ अयमन ने गोल दागकर खेल बराबरी पर ला दिया। इस गोल से भारत के गोलकीपर और कप्तान गुरप्रीत सिंह संधू को काफी निराशा हुए। यूसुफ अयमन ने तब गोल किया जब गेंद खेल से बाहर हो गई थी। ऐसे में इस गोल पर काफी विवाद भी हो रहा है। इसके बाद 85वें मिनट में अहमद अल-रावी गोल किया।

By Jagran News Edited By: Ruhee Parvez Published: Wed, 12 Jun 2024 01:14 AM (IST)Updated: Wed, 12 Jun 2024 01:14 AM (IST)
कतर ने भारतीय टीम को 2-1 से मात दी। फाइल फोटो

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। फीफा विश्व कप 2026 क्वालीफायर में मंगलवार को कतर ने भारतीय टीम को 2-1 से मात दी। इसके साथ ही भारतीय टीम का तीसरे दौर में पहुंचने का सपना टूट गया। पहले हाफ में भारतीय टीम की स्थिति मजूबत थी और 1-0 से आगे चल रही थी। खेल के 37वें मिनट में लालियानजुआला चांग्ते ने गोल कर भारत को बढ़त दिलाई थी।

ऐसे में यह मुकाबला काफी हद तक भारत के पक्ष में आता दिख रहा था। ब्रेंडन से मिले पास का भरपूर फायदा उठाते हुए उन्‍होंने बॉल को गोलबॉक्स में पहुंचा दिया। पहले हाफ के एक्‍सट्रा टाइम में भी कोई गोल नहीं हुआ। 70 मिनट तक भारतीय टीम खेल में दबदबा बनाए हुए थी।

ये भी पढ़ेंं: PAK vs CAN: कनाडा के खिलाफ हारिस रऊफ ने जमाया 'शतक', शादाब खान के बाद ऐसा करने वाले दूसरे पाकिस्तानी बने 

गोल पर हुआ काफी विवाद

इसके बाद 73वें मिनट में कतर के यूसुफ अयमन ने गोल दागकर खेल बराबरी पर ला दिया। इस गोल से भारत के गोलकीपर और कप्तान गुरप्रीत सिंह संधू को काफी निराशा हुए। यूसुफ अयमन ने तब गोल किया जब गेंद खेल से बाहर हो गई थी। ऐसे में इस गोल पर काफी विवाद भी हो रहा है।

इसके बाद 85वें मिनट में अहमद अल-रावी ने कतर के लिए दूसरा गोल दागकर खेल में अपनी टीम की वापसी करा दी। 90 मिनट तक कतर 2-1 से आगे थी। दूसरे हाफ के एक्‍ट्रा टाइम में भारतीय टीम कोई गोल नहीं कर सकी। अफगानिस्तान को मात देने वाली कतर और कुवैत तीसरे दौर में पहुंच गई हैं। इस हार के साथ ही भारतीय टीम का फीफा विश्व कप 2026 खेलने का सपना भी टूट गया।

ये भी पढ़ें: Terror Attack in Reasi: तीर्थयात्रियों की बस पर हुआ हमला तो रितिका सजदेह का पसीजा दिल, इंस्‍टाग्राम पर की भावुक पोस्‍ट


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.