Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फीफा व‌र्ल्ड कप ट्रॉफी टूर, 12 साल बाद भारत लौटी विश्व कप ट्रॉफी

    Updated: Sat, 10 Jan 2026 09:51 PM (IST)

    कार्यक्रम में केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, फीफा के पूर्व विश्व कप विजेता खिलाड़ी क्रिश्चियन कारेम्ब्यू, फीफा और कोका-कोला इं ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    डॉ. मनसुख मांडविया मौजूद रहे।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। फीफा विश्व कप ट्रॉफी भारत पहुंची है। फीफा व‌र्ल्ड कप 2026 से पहले कोका-कोला के सहयोग से आयोजित फीफा व‌र्ल्ड कप ट्रॉफी टूर के तहत ट्रॉफी का आधिकारिक अनावरण ताज मान सिंह होटल में किया गया। यह आयोजन भारत में फुटबॉल की बढ़ती लोकप्रियता और वैश्विक खेल मंच पर देश की मजबूत होती उपस्थिति को दर्शाने के उद्देश्य से किया गया।

    कार्यक्रम में केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, फीफा के पूर्व विश्व कप विजेता खिलाड़ी क्रिश्चियन कारेम्ब्यू, फीफा और कोका-कोला इंडिया व साउथवेस्ट एशिया के अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ. मांडविया ने कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और चरित्र निर्माण का सशक्त माध्यम हैं।

    उन्होंने विश्वास जताया कि 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य में खेलों की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण होगी। कोका-कोला इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रॉफी टूर विश्व के सबसे लंबे समय तक चलने वाले खेल अभियानों में से एक है, जिसके माध्यम से लाखों प्रशंसकों को फुटबॉल के इतिहास से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

    भारत में ट्रॉफी टूर के दौरान विभिन्न शहरों में फुटबॉल से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि 18 कैरेट सोने से बनी मूल फीफा ट्रॉफी को बहुत ही सीमित अवसरों पर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित किया जाता है। भारत में इसकी मौजूदगी को खेल संस्कृति के विस्तार और युवाओं में फुटबॉल के प्रति बढ़ते आकर्षण के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- FIFA World Cup 2026: सभी मुकाबलों के दौरान होगा तीन-तीन मिनट का हाइड्रेशन ब्रेक

    यह भी पढ़ें- ऐतिहासिक! कुराकाओ FIFA World Cup में क्‍वालीफाई करने वाला बना सबसे छोटा देश, हैती के 52 साल का इंतजार हुआ खत्‍म