Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फुटबॉल फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 14 फरवरी से शुरू होगा आईएसएल, सभी क्लब होंगे शामिल

    Updated: Tue, 06 Jan 2026 09:01 PM (IST)

    भारतीय फुटबॉल में अनिश्चितता समाप्त करते हुए खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने घोषणा की कि इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 14 फरवरी से शुरू होगी, जिसमें सभी 14 क् ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    पीटीआई, नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल में पिछले कुछ समय से चल रही अनिश्चितता की स्थिति को समाप्त करते हुए खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को घोषणा की कि वाणिज्यिक साझेदार नहीं मिलने के कारण स्थगित हुई इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 14 फरवरी से शुरू होगी।

    लीग में सभी 14 क्लब हिस्सा लेंगे। मांडविया ने एआईएफएफ (अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ) और आईएसएल क्लबों के बीच यहां भारतीय खेल प्राधिकरण मुख्यालय पर हुई बैठक के बाद मीडिया को बताया कि इंडियन सुपर लीग 14 फरवरी से होगी, जिसमें सभी क्लब भाग लेंगे। आज सरकार, एआइएफएफ और सभी क्लबों के प्रतिनिधियों की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया।

    अनिश्चितता पर लगा विराम

    उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से भारतीय फुटबॉल को लेकर अदालत में चल रहे विवाद के कारण आईएसएल के आयोजन को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई थी जिस पर अब विराम लग गया। एआईएफएफ अध्यक्ष कल्याण चौबे ने इस मौके पर बताया कि आईएसएल के संचालन के लिए संचालन परिषद बोर्ड का गठन होगा। आईएसएल में 14 टीमों के 91 मैच एक चरण में होम (घरेलू) और अवे (प्रतिद्वंद्वी टीम का घरेलू मैदान) आधार पर खेले जाएंगे।

    चौबे ने कहा कि मैच कहां होंगे, यह क्लब एआईएफएफ के साथ मिल कर तय करेंगे। उन्होंने कहा कि आई-लीग में 11 टीमों के बीच 55 मैच खेले जाएंगे जो आईएसएल के साथ ही आरंभ होगी। इसमें आई लीग-दो और आई लीग-तीन में 33 के बजाये 40 टीमें होंगी। उन्होंने बताया कि आईएसएल के लिए 25 करोड़ रुपये का एक कैप (खर्च की सीमा) बनाया गया है, जिसमें 10 प्रतिशत एआइएफएफ, 15 प्रतिशत क्लब 30 प्रतिशत व्यावसायिक साझेदार वहन करेंगे।

    एआईएफएफ करेगा खर्चा

    उन्होंने कहा कि जब तब व्यावसायिक साझेदार नहीं मिल जाता तब तक एआईएफएफ कुल 40 प्रतिशत खर्च वहन करेगा। उन्होंने कहा कि एआईएफएफ का कुल योगदान 14 करोड़ रुपये होगा जिसमें 10 करोड़ आईएसएल और 3.2 करोड़ आई लीग के लिए होंगे। आईडब्ल्यूएल (इंडियन वुमेन लीग) का शत प्रतिशत फंड एआईएफएफ का होगा।

    यह भी पढ़ें- फुटबॉल प्लेयर अनुष्का मुंडा ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात, परिजनों को सरकारी मदद का दिलाया भरोसा

    यह भी पढ़ें- रेवाड़ी में नारी सशक्तिकरण की मिसाल, फुटबॉल में उपलब्धियों से मान बढ़ा रही बेटियां