Lionel Messi India Tour 2025 Day-2: मेसी के भारत दौरे का आज दूसरा दिन, मुंबई में बिखरेंगे जलवा
Lionel Messi Live Updates: फुटबॉल की दीवानगी के लिए मशहूर कोलकाता में अर्जेंटीना के दिग्गज लियोनेल मेसी का आगमन हुआ है और इस शहर में गजब का उत्साह देखने को मिला है, लेकिन मेसी के भारत दौरे का पहला दिन निराशाजनक रहा। कोलकाता में दर्शकों ने नाराजगी में तांडव मचा दिया। हालांकि, हैदराबाद में मेसी का कार्यक्रम अच्छा रहा। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है और वह मुंबई में नजर आएंगे।

लियोनेस मेसी इस समय भारत के दौरे पर हैं
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। फुटबॉल की दुनिया के महान खिलाड़ी अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी इस समय भारत दौरे पर हैं। वह कोलकाता से इस दौरे की शुरुआत कर रहे हैं। सिटी ऑफ जॉय के नाम से मशहूर इस शहर में मेसी ने शनिवार को अपने स्टेच्यू का उद्घटान किया। हालांकि, इसके बाद सॉल्ट लेक स्टेडियम में जमकर वबाल मचा। दर्शकों ने स्टेडियम में उत्पात मचा दिया। इस मामले से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी गुस्से में दिखीं। उन्होंने मामले की जांच के आदेश दे दिए। हालांकि, हैदराबाद में मेसी का कार्यक्रम अच्छा रहा। अब अपने दौरे के दूसरे दिन वह मुंबई में दिखाई देंगे।
Lionel Messi India Tour 2025 Live: मेसी के दौरे का दूसरा दिन
मेसी के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है। वह आज मुंबई में नजर आएंगे और तकरीबन 3:30 बजे अपने दौरे की शुरुआत करेंगे। वह सीसीआई में पेडेल कप में हिस्सा लेंगे। बाद में वह कई दिग्गजों से मुलाकात करेंगे।
Lionel Messi India Goat Tour 2025 Live: पहले दिन का समापन
हंगामे से शुरू हुआ दिन आखिरकार सुखद रूप में समाप्त हो गया। कोलकाता में फैंस के भारी आक्रोश के बाद ऐसा लग रहा था कि यह दौरा खतरे में है, क्योंकि मेसी को साल्टलेक स्टेडियम से सिर्फ 22 मिनट में ही निकलना पड़ा। इसके बाद स्टेडियम के अंदर फैंस द्वारा तोड़फोड़ और तोड़फोड़ के कारण अफरा-तफरी मच गई।
इसलिए सबकी निगाहें हैदराबाद पर टिकी थीं और यह देखने के लिए उत्सुक थीं कि वहां क्या होता है। खैर, तेलंगाना के सुपरस्टार के फ्रैंस खुद को शाबाशी दे सकते हैं, क्योंकि यह एक सुव्यवस्थित और विवादरहित कार्यक्रम संपन्न हुआ।। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने यह सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका निभाई कि सारा ध्यान मेसी और उनके साथियों पर ही केंद्रित रहे।
इसी के साथ दौरे का पहला दिन समाप्त होता है और अब सितारे मुंबई के लिए रवाना होंगे। मेसी रविवार को भारत के फुटबॉल दिग्गज सुनील छेत्री से मिलेंगे।
Lionel Messi India Goat Tour 2025 Live: मेसी ने हैदराबाद को अलविदा कहा
ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम टूर का हैदराबाद चरण आखिरकार यहां समाप्त हो गया है। मेसी, डी पॉल और सुआरेज अब स्टेडियम से बाहर निकल गए हैं। अब वह टूर के दूसरे दिन के लिए तैयार होंगे।
Lionel Messi India Goat Tour 2025 Live: RR9 ने जीता मैच
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में RR9 और मेसी ऑल स्टार्स के बीच मुकाबला हुआ। इसमें RR9 ने बाजी मारी। रेवंत रेड्डी, लियोनेल मेस्सी, लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल ने एक साथ मैच खेला। मैच के बाद मेसी ने बच्चों के साथ फुटबॉल खेला और राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में घूम-घूम कर प्रशंसकों का अभिवादन स्वीकार किया। सुआरेज और डी पॉल भी मैदान पर मौजूद बच्चों को ऑटोग्राफ दिया। मेसी ने राहुल गांधी से मुलाकात की। GOAT कप लियोनेल मेसी ने विजेता RR 9 टीम को प्रदान किया गया।
Lionel Messi India Goat Tour 2025 Live: हैदराबाद स्टेडियम पहुंचे मेसी
लियोनेल मेसी राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंच गए हैं। यह स्टार फॉरवर्ड स्टेडियम में आ चुके हैं और जल्द ही मैदान पर मौजूद रहेंगे। राहुल गांधी हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंच चुके हैं। मेसी के आने से पहले एक प्रदर्शनी मैच खेला जा रहा है।
Lionel Messi India Goat Tour 2025 Live: मनोज तिवारी ने जताया दुख
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने कोलकाता में हुई भगदड़ पर दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, आज मेरे शहर में जो हुआ, उसे देखकर मैं स्तब्ध हूं! यह बेहद शर्मनाक है! एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होने के नाते मैं समझ सकता हूं कि आज मेसी के लिए कितना अपमानजनक रहा होगा। हम सब उन्हें प्यार करते हैं और उनके प्रति दीवानगी की पूरी उम्मीद थी! आयोजक सताद्रु को गिरफ्तार कर लिया गया है और मैं पुलिस विभाग को त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद देता हूं। जिस तरह सताद्रु ने आज सॉल्ट लेक स्टेडियम में बंगाल के फुटबॉल प्रेमियों की मेहनत की कमाई और भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया, उसके लिए कड़ी सजा मिलनी चाहिए... सताद्रु द्वारा झूठे वादे और घोर कुप्रबंधन का एक और मामला! शुक्र है कि मैं आज वहां मौजूद नहीं था... मुझे हमेशा से संदेह था कि क्या कोलकाता में इस तरह का आयोजन करने की साख उनमें है। लियो मेस्सी जैसे दिग्गज इससे बेहतर के हकदार थे। मुझे यकीन है कि सरकार सताद्रु और आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। कोलकाता इस तरह की स्थिति का हकदार नहीं था!

Lionel Messi India Goat Tour 2025 Live: कोलकाता घटना पर बोले बाईचुंग भूटिया
पूर्व भारतीय फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया ने आगे आकर कोलकाता में स्थिति के बिगड़ने पर अपनी राय रखी। एएनआई से भूटिया ने कहा, मुझे लगता है यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे लगता है आयोजकों ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन कभी-कभी हालात बेकाबू हो जाते हैं। खासकर वीआईपी संस्कृति के कारण- आयोजकों के लिए भी उन वीआईपी लोगों को रोकना बहुत मुश्किल हो जाता है जिन्हें वहां नहीं होना चाहिए था। मुझे लगता है वे अंदर घुस गए और भीड़ बढ़ा दी।
Lionel Messi India Goat Tour 2025 Live: मेसी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री से मुलाकात की
हैदराबाद पहुंचने पर लियोनेल मेसी को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवनाथ रेड्डी से मिलते हुए देखा गया। वायरल हो रहे वीडियो में मेसी शहर में अपने दौरे को आगे बढ़ाने के लिए पहुंचने पर रेड्डी से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। वह रात 8 बजे हैदराबाद स्टेडियम पहुंचेंगे।
Lionel Messi India Goat Tour 2025 Live: बवाल के बाद AIFF ने जारी किया बयान
ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन ने बयान में लिखा कि विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में हुई घटनाओं से बहुत चिंतित है, जहां फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी, लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल को देखने के लिए हजारों फैंस इकट्ठा हुए थे। यह एक प्राइवेट इवेंट था जिसे एक PR एजेंसी ने आयोजित किया था। AIFF इस इवेंट के आयोजन और प्लानिंग में किसी भी तरह से शामिल नहीं था। इसके अलावा, इवेंट की जानकारी न तो AIFF को दी गई थी और न ही फेडरेशन से कोई मंजूरी ली गई थी। हम सभी उपस्थित लोगों से संबंधित अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करने और शांति बनाए रखने का आग्रह करते हैं। इसमें शामिल सभी लोगों की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए।
Lionel Messi Tour of India Live: लियोनेल मेसी पहुंचे हैदराबाद
फुटबॉल के दिग्गज लियोनेल मेसी हैदराबाद पहुंच चुके हैं। वे भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे पहुंचे। मेसी फिलहाल ताज फलकनुमा पैलेस में अपने प्रशंसकों से मिल रहे हैं, जिन्होंने उन्हें देखने के लिए 10 लाख रुपये की भारी भरकम रकम अदा की है।
VIDEO | Telangana: Argentine football icon Lionel Messi lands in Hyderabad.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2025
(Full VIDEO available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/Fas8SMXATt
Lionel Messi Tour of India Live: मेसी हैदराबाद के लिए रवाना
ताजा खबरों के मुताबिक, मेसी हैदराबाद के लिए रवाना हो चुके हैं। उन्हें तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ एक प्रदर्शनी मैच में शामिल होना है। मेसी रविवार को मुंबई और सोमवार को दिल्ली में होंगे।
Lionel Messi Tour of India Live: मेसी के होटल के बाहर उमड़ी भारी भीड़
स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी के 'जीओएटी इंडिया टूर' के पहले चरण के दौरान कोलकाता में जिस होटल में वे ठहरे थे, उसके बाहर जमा हुई गुस्साई भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस कर्मियों ने हल्का बल प्रयोग किया। मेसी के समय से पहले कोलकाता से रवाना होने के बाद बड़ी संख्या में प्रशंसक हयात रीजेंसी कोलकाता के बाहर जमा हो गए थे।
Lionel Messi India Tour Live: महिला ने कैंसिल किया हनीमून
कोलकाता में मेसी के भारत आगमन से उत्साह चरम पर रहा। हालांकि, एक महिला फैंस ने एक अनोखा पोस्टर लेकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।महिला को एक तख्ती पकड़े हुए देखा गया जिस पर लिखा था, 'हमारी शादी पिछले शुक्रवार को ही हुई थी, लेकिन हमने मेसी को देखने के लिए अपना हनीमून रद्द कर दिया।' एएनआई से बात करते हुए, फैंस ने अपनी खुशी व्यक्त की और खुलासा किया कि वह 2010 से मेसी की समर्थक रही हैं।
#WATCH | West Bengal | A fan of star footballer Lionel Messi says, "... Last Friday we got married, and we cancelled our honeymoon plan because Messi is coming as this is important... We have been following him since 2010..." pic.twitter.com/9UKx0K9dGy
— ANI (@ANI) December 13, 2025
Lionel Messi Tour of India Live: राहुल गांधी पहुंचे हैदराबाद
कांग्रेस नेता हैदराबाद पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया। यहां वह मेसी के साथ एक प्रदर्शनी मैच खेलेंगे।
Lionel Messi India Live Updates: मेसी हुए गुस्सा
रिपोर्ट्स की मानें तो लियोनेल मेसी सॉल्ट लेक स्टेडियम में हुए मिसमैनेजमेंट से काफी नाराज दिखे थे और उन्होंने इस मामले की शिकायत भी की थी।
Lionel Messi India Live Updates: आयोजक हुआ गिरफ्तार
मेसी के इवेंट में मची हड़कंप को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है। इस इवेंट के मुख्य आयोजक सताद्रू दत्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
Lionel Messi India Live Updates: मुख्यमंत्री ने आयोजकों को लताड़ा
सॉल्ट लेक स्टेडियम में जो हुआ उस पर पश्चि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का गुस्सा फूट पड़ा है। उन्होंने आयोजकों को जमकर खरी खोटी सुनाई है.
I am deeply disturbed and shocked by the mismanagement witnessed today at Salt Lake Stadium. I was on my way to the stadium to attend the event along with thousands of sports lovers and fans who had gathered to catch a glimpse of their favourite footballer, Lionel Messi.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) December 13, 2025
I…
Lionel Messi India Live Updates: फैंस को नहीं मिली मेसी की झलक
स्टेडियम में प्रवेश के बाद से ही लियोनेल मेसी को अधिकारी-मंत्रियों ने घेर लिया था। हजारों रुपये खर्च कर टिकट खरीदने के बावजूद अपने पसंदीदा फुटबॉल सितारे को न देख पाने से दर्शकों का गुस्सा मैदान पर फूट पड़ा। पानी बोतलें व गैलरी की कुर्सियां तोड़कर मैदान पर फेंक दी गईं। बाड़ के गेट तोड़कर सैकड़ों दर्शक मैदान में घुस गए। पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें वापस भेजने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुई। सुरक्षाकर्मियों को वस्तुतः हार माननी पड़ी। युवाभारती स्टेडियम में जमकर हंगामा हो रहा है।
Lionel Messi India Live Updates: स्टेडियम में मचा बवाल
सॉल्ट लेक स्टेडियम में फैंस ने बवाल मचा दिया है। फैंस ने मैदान के अंदर बोतलें और कुर्सियां फेंक दी। एक फैन ने बताया कि वह मेसी की झलक नहीं देख पाए जबकि टिकट खरीद कर आ थे।
#WATCH | Kolkata, West Bengal: Angry fans threw bottles and chairs from the stands at Kolkata's Salt Lake Stadium
— ANI (@ANI) December 13, 2025
Star footballer Lionel Messi has left the Salt Lake Stadium in Kolkata.
More details awaited. pic.twitter.com/mcxi6YROyr
Lionel Messi India Live Updates: प्रदर्शनी मैच शुरू
मेसी कुछ ही देर में युवा भारती क्रीडांगना स्टेडियम पहुंचेगे। उनके सम्मान में यहां मोहन बागान ऑल स्टार्स बनाम डायमंड हार्बर ऑल स्टार प्रदर्शनी मैच रखा गया है जो शुरू हो चुका है।
Lionel Messi India Live Updates: स्टेच्यू देखने के बाद मेसी का रिएक्शन
अपने स्टेच्यू का उद्घाटन करने के बाद मेसी का रिएक्शन देखने लायक था। वह हैरानी भरी नजरों से देख रहे थे।
Leo Messi’s unveiling the 70 feet statue of him in Kolkata.
— We Are Messi 🔟 (@WeAreMessi) December 13, 2025
He talks about how he’s “happy to be here” pic.twitter.com/1690fKRx1X
Lionel Messi India Live Updates: मेसी ने किया स्टेच्यू का उद्घाटन
लियोनेल मेसी ने अपने 70 फिट ऊंचे स्टेच्यू का वर्चुअली उद्घाटन किया है। उन्होंने सॉल्ट लेग स्टेडियम से इसका उद्घाटन किया।
VIDEO | Kolkata: Football icon Lionel Messi to virtually unveil his 70-foot statue from Salt Lake stadium, with West Bengal Minister Sujit Bose and Bollywood actor Shah Rukh Khan present at the event.#LionelMessi #Kolkata #Football
— Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2025
(Full VIDEO available on PTI Videos –… pic.twitter.com/dqISIwMgl4
Lionel Messi India Live Updates: कोलकात में मेसी की दीवानगी
फुटबॉल की दुनिया के दिग्गज लियोनेल मेसी इस समय भारत दौरे पर हैं और उनके इस दौरे का पहला पड़ाव अपनी फुटबॉल की दीवानगी के लिए मशहूर कोलकाता है। यहां फैंस में मेसी को लेकर काफी उत्साह है। पूरा शहर उनके लिए जुनूनी दिखाई दे रहा है।
