Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Football Round-Up: सोबोस्जलाई ने लिवरपूल को दिलाई जीत, सिटी की दूसरी हार

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 09:19 PM (IST)

    इंग्लिश प्रीमियर लीग में लिवरपूल ने आर्सेनल को 1-0 से मात दी। डोमिनिक सोबोस्‍जलोई ने 83वें मिनट में गोल दागकर लिवरपूल की जीत पक्‍की की। वहीं मैनचेस्‍टर सिटी का खराब फॉर्म जारी है। सिटी को पिछले सप्‍ताह टाटनहैम से शिकस्‍त मिली थी और अब उसे ब्राइटन ने 2-1 से पटखनी दी। स्‍पेनिश लीग में बार्सिलोना ने रियो बालेकानो के साथ 1-1 से ड्रॉ खेला।

    Hero Image
    गोल की खुशी मनाते हुए लिवरपूल के खिलाड़ी

    एपी, लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग में रविवार को रोमांचक मुकाबले में डोमिनिक सोबोस्जलाई के शानदार फ्री किक गोल ने लिवरपूल को आर्सेनल पर 1-0 की जीत दिलाई। एनफील्ड में 83वें मिनट में दागा गया उनका गोल निर्णायक साबित हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिवरपूल के मैनेजर आर्न स्लॉट ने कहा, खेल को किसी जादुई पल की जरूरत थी और डोमिनिक ने वही किया। दूसरी ओर, मैनचेस्टर सिटी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

    पिछले सप्ताह टाटनहैम से हारने के बाद पेप गार्डियोला की टीम को इस बार ब्राइटन ने 2-1 से हराकर लगातार दूसरी हार दी। ब्रायन ग्रूडा ने 89वें मिनट में विजयी गोल दागा, जबकि 39 वर्षीय जेम्स मिल्नर ने पेनल्टी से गोल कर सिटी के खिलाफ इतिहास रचा।

    सिटी मिडफील्डर रोड्री ने स्वीकार किया, 'हम अब उस स्तर पर नहीं हैं, जिस पर पहले थे। शुरुआती चार बार के लगातार चैंपियन रहे सिटी की यह गिरावट खिताबी दौड़ को और दिलचस्प बना रही है।'

    इसी बीच, वेस्ट हैम ने नाटिघम फारेस्ट को 3-0 से हराकर अपने मैनेजर ग्राहम पोटर पर दबाव कम किया। देर से आए जैरॉड बोवेन, लुकास पाक्वेटा और कैलम विल्सन के गोल निर्णायक रहे।

    बार्सिलोना ने खेला ड्रॉ, लेवरकुसेन ने हैग को हटाया

    स्पेनिश लीग में बार्सिलोना को रियो वालेकानो ने 1-1 की बराबरी पर रोका। लामिने यमाल ने पेनल्टी से गोल किया, लेकिन गोलकीपर जोआन गार्सिया के शानदार बचाव ने टीम को एक अंक दिलाया।

    उधर, जर्मन फुटबाल लीग बुंडेसलीगा में बेयर लेवरकुसेन ने केवल दो मैचों के बाद ही मैनेजर एरिक टेन हाग को बर्खास्त कर दिया। होफेनहाइम के विरुद्ध हार और ब्रेमेन से ड्रा उनकी कुर्सी बचाने के लिए काफी नहीं रहा।

    यह भी पढ़ें- नेवेस की हैट्रिक से पीएसजी की बड़ी जीत, टूलूज को 6-3 से हराकर फ्रेंच लीग में टॉप पर बनाई जगह

    यह भी पढ़ें- मेसी के 2 गोल से फाइनल में इंटर मियामी, लीग्स कप के सेमीफाइनल में आरलैंडो सिटी को 3-1 से हराया

    comedy show banner
    comedy show banner