Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्लब फुटबॉल विश्व कप में विनीसियस के कमाल से नॉकआउट में रीयल मैड्रिड

    By Agency Edited By: Umesh Kumar
    Updated: Fri, 27 Jun 2025 10:02 PM (IST)

    रीयल मैड्रिड ने आस्ट्रियाई क्लब सल्जबर्ग को 3-0 से हराकर ग्रुप में प्राप्त किया शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा लिया है। फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप एच का यह बेहद रोमांचक रहा। इस जीत के साथ स्पेनिश क्लब ने ग्रुप एच में शीर्ष स्थान हासिल किया और प्रीक्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

    Hero Image
    रीयल मैड्रिड ने आस्ट्रियाई क्लब को हराया।

     फिलाडेलफिया, एपी। विनीसियस जूनियर के एक गोल और एक शानदार असिस्ट की मदद से स्पेनिश क्लब रीयल मैड्रिड ने क्लब फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप एच में आस्ट्रियाई क्लब सल्जबर्ग को 3-0 से मात देकर अंतिम-16 में प्रवेश किया। इस जीत के साथ स्पेनिश क्लब ने ग्रुप एच में शीर्ष स्थान हासिल किया और प्रीक्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका के लिंकन फाइनेंशियल फील्ड में खेले गए इस मुकाबले में वर्षा के कारण मैदान गीला था, लेकिन इससे विनीसियस को फायदा मिला। मैच के 40वें मिनट में जूड बेलिंघम के बेहतरीन ब्रेकअवे पास पर विनीसियस ने पेनाल्टी बाक्स के बाहर से बाएं पैर से गोल दागा और 64,811 भीगते हुए दर्शकों को खुशी से झूमने का मौका दिया।

    10 गज की दूरी से किया गोल

    महज आठ मिनट बाद सल्जबर्ग के ममादी डियाम्बू की डिफ्लेक्टेड पास पर विनीसियस गोलकीपर जोआने गाडू के आमने-सामने आ गए। शॉट का कोण नहीं होने के बावजूद विनीसियस ने बैकहील से शानदार पास देकर फेडरिको वाल्वरडे के लिए गोल का आसान मौका बनाया, जिसे उरुग्वे के मिडफील्डर ने 10 गज की दूरी से गोल में बदल दिया।

    हालांकि, रियल मैड्रिड के लिए एक चिंता की बात यह रही कि डिफेंडर एंटोनियो रुडिगर को 60वें मिनट में हैमस्टि्रंग की चोट लग गई। उन्होंने कुछ देर तक खेल जारी रखा लेकिन छह मिनट बाद उन्हें बाहर जाना पड़ा। टीम के पास पहले से ही सेंटर बैक की स्थिति में चोट और सस्पेंशन की समस्या है, ऐसे में रुडिगर की उपलब्धता आगामी मैच के लिए अहम होगी।

    मैच के अंतिम क्षणों में गोंजालो गार्सिया ने 84वें मिनट में एक शानदार काउंटर अटैक के दौरान गेंद छीनकर डिफेंडर को छकाया और खूबसूरत चिप शाट से तीसरा गोल दागा, जिससे मैच पूरी तरह रीयल मैड्रड के पक्ष में चला गया।

    युवेंट्स को हराकर मैनचेस्टर सिटी अगले दौर में ओरलांडो

    मैनचेस्टर सिटी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए इटली के दिग्गज क्लब युवेंटस को 5-2 से हराकर क्लब विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप जी में शीर्ष पर रहते हुए अगले दौर में जगह बनाई। कैंपिंग व‌र्ल्ड स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए मैच में 26वें मिनट में मैनचेस्टर सिटी की टीम आत्मघाती गोल से 2-1 से आगे हो गई, जब डिफेंडर पियरे कालुलु ने नजदीक से पास रोकने का प्रयास करते हुए गेंद को अपनी नेट में पहुंचा दिया।

    इंग्लिश क्लब की तरफ से दूसरे हाफ में एर्लिंग हालैंड, फिल फोडेन और सेविन्हो ने गोल करके स्कोर 5-1 कर दिया। इससे पहले जेरेमी डोकू ने नौवें मिनट में मैनचेस्टर सिटी के लिए पहला गोल किया लेकिन इसके दो मिनट बाद ट्यून कूपमेइनर्स ने बराबरी का गोल कर दिया। डुसन व्लाहोविक ने 84वें मिनट में इटली के क्लब के लिए दूसरा गोल किया, जो ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहा।

    comedy show banner
    comedy show banner