Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FIFA Club World Cup 2025: अमेरिका के 12 स्टेडियम में होगा मैचों का आयोजन; कहां होगा ग्रैंड फिनाले?

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 04:47 PM (IST)

    फीफा क्लब विश्व कप 2025 का आयोजन 14 जून से अमेरिका में होगा। फाइनल मैच न्यूयॉर्क न्यू जर्सी में 13 जुलाई को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए 12 स्टेडियमों और 11 शहरों की घोषणा हो चुकी है। मर्सिडीज-बेंज स्टेडियम (अटलांटा) हार्ड रॉक स्टेडियम (मियामी) मेटलाइफ स्टेडियम (न्यू जर्सी) जैसे स्टेडियमों का चयन हुआ है जो 2026 फीफा विश्व कप की भी मेजबानी करेंगे।

    Hero Image
    अमेरिका के 11 शहरों के पास FIFA Club World Cup 2025 की मेजबानी

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। फीफा क्लब विश्व कप की शुरुआत14 जून, 2025 से हो रही है, जिसकी मेजबानी अमेरिका के पास है। इसका फाइनल मैच न्यू जर्सी में 13 जुलाई को खेला जाएगा। इस आयोजन की मेजबानी करने वाले 12 स्टेडियमों के वेन्यू और 11 शहरों का नाम सामने आ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये टूर्नामेंट देश के पूर्व में फिलाडेल्फिया से लेकर पश्चिमी तट पर लॉस एंजिल्स तक और सुदूर दक्षिण में अटलांटा तक खेला जाएगा। फीफा क्लब विश्व कप के पांच वेन्यू, जिसमें मर्सिडीज-बेंज स्टेडियम (अटलांटा), हार्ड रॉक स्टेडियम (मियामी), मेटलाइफ स्टेडियम (न्यू जर्सी), लिंकन फाइनेंशियल फील्ड (फिलाडेल्फिया), और लुमेन फील्ड (सिएटल) का नाम शामिल है, वह 2026 फीफा विश्व कप मैचों की भी मेजबानी करेंगे।

    अमेरिका के इन शहरों के पास FIFA Club World Cup 2025 की मेजबानी

    • अटलांटा – मर्सिडीज-बेंज स्टेडियम
    • शार्लोट – बैंक ऑफ अमेरिका स्टेडियम
    • सिनसिनाटी – TQL स्टेडियम
    • लॉस एंजिल्स – रोज़ बाउल स्टेडियम
    • मियामी – हार्ड रॉक स्टेडियम
    • नैशविले – जियोडिस पार्क
    • न्यूयॉर्क-न्यू जर्सी – मेटलाइफ स्टेडियम
    • ऑरलैंडो – कैंपिंग वर्ल्ड स्टेडियम
    • ऑरलैंडो – इंटर एंड कंपनी स्टेडियम
    • फिलाडेल्फिया – लिंकन फाइनेंशियल फील्ड
    • सिएटल – लुमेन फील्ड
    • वाशिंगटन, डी.सी. – ऑडी फील्ड

    यह भी पढ़ें: मैत्री मैच में भारत को मिली शिकस्त, थाईलैंड ने 0-2 से हराया; नहीं चला सुनील छेत्री का जादू

    1. मर्सिडीज-बेंज स्टेडियम (अटलांटा)

    • शेड्यूल- 16 जून 2025: चेल्सी बनाम LAFC (दोपहर 3 बजे EDT/19:00 जीएमटी)
    • 19 जून 2025: इंटर मियामी बनाम पोर्टो (दोपहर 3:00 बजे EDT/19:00 जीएमटी)
    • 22 जून 2025: मैनचेस्टर सिटी बनाम अल ऐन (रात 9:00 बजे EDT/01:00 जीएमटी)
    • 29 जून 2025: राउंड ऑफ 16 (दोपहर 12:00 बजे EDT/16:00 जीएमटी)
    • 01 जुलाई 2025: राउंड ऑफ 16 (रात 9:00 बजे EDT/01:00 जीएमटी)
    • 05 जुलाई 2025: क्वार्टर फाइनल (दोपहर 12:00 बजे EDT/16:00 जीएमटी)

    2. बैंक ऑफ अमेरिका स्टेडियम (शार्लोट)

    • शेड्यूल- 22 जून 2025: रियल मैड्रिड बनाम पचुका (दोपहर 3:00 बजे EDT/19:00 जीएमटी )
    • 24 जून 2025: बेनफिका बनाम बायर्न म्यूनिख (दोपहर 3:00 बजे EDT/19:00 जीएमटी )
    • 28 जून 2025: राउंड ऑफ 16 (शाम 4:00 बजे EDT/20:00जीएमटी )
    • 30 जून 2025: राउंड ऑफ 16 (दोपहर 3:00 बजे EDT/19:00 जीएमटी )

    3. सिनसिनाटी-TQL स्टेडियम

    • 22 जून 2025: रियल मैड्रिड बनाम पचुका (दोपहर 3:00 बजे EDT/19:00 GMT)
    • 24 जून 2025: बेनफिका बनाम बायर्न म्यूनिख (दोपहर 3:00 बजे EDT/19:00 GMT)
    • 28 जून 2025: राउंड ऑफ 16 (शाम 4:00 बजे EDT/20:00 GMT)
    • 30 जून 2025: राउंड ऑफ 16 (दोपहर 3:00 बजे EDT/19:00 GMT)

    4. लॉस एंजिल्स- रोज बाउल स्टेडियम

    • 22 जून 2025: रियल मैड्रिड बनाम पचुका (दोपहर 3:00 बजे EDT/19:00 GMT)
    • 24 जून 2025: बेनफिका बनाम बायर्न म्यूनिख (दोपहर 3:00 बजे EDT/19:00 GMT)
    • 28 जून 2025: राउंड ऑफ 16 (शाम 4:00 बजे EDT/20:00 GMT)
    • 30 जून 2025: राउंड ऑफ 16 (दोपहर 3:00 बजे EDT/19:00 GMT)

    5. मियामी- हार्ड रॉक स्टेडियम

    • 14/06: अल अहली बनाम इंटर मियामी (रात 8:00 बजे EDT / 00:00 GMT)
    • 16/06: बोका जूनियर्स बनाम बेनफिका (शाम 6:00 बजे EDT / 22:00 GMT)
    • 18/06: रियल मैड्रिड बनाम अल हिलाल (दोपहर 3:00 बजे EDT / 19:00 GMT)
    • 20/06: बायर्न म्यूनिख बनाम बोका जूनियर्स (रात 9:00 बजे EDT / 01:00 GMT)
    • 23/06: इंटर मियामी बनाम पाल्मीरास (रात 9:00 बजे EDT / 01:00 GMT)
    • 25/06: मेमेरोडी सुंदरलैंड बनाम फ्लुमिनेंस (दोपहर 3:00 बजे EDT / 19:00 GMT)
    • 29/06: राउंड ऑफ 16 (शाम 4:00 बजे EDT / 20:00 GMT)
    • 01/07: राउंड ऑफ 16 (दोपहर 3:00 बजे EDT / 19:00 GMT)

    6. नैशविले – जियोडिस पार्क

    • 20/06: LAFC बनाम एस्पेरांसे (शाम 5:00 बजे CDT/22:00 GMT)
    • 24/06: ऑकलैंड सिटी बनाम बोका जूनियर्स (दोपहर 2:00 बजे CDT/19:00 GMT)
    • 26/06: अल हिलाल बनाम पचुका (रात 9:00 बजे EDT/01:00 GMT)

    7. न्यूयॉर्क-न्यू जर्सी – मेटलाइफ स्टेडियम

    • 15/06: पाल्मीरास बनाम पोर्टो (शाम 6:00 बजे EDT / 22:00 GMT)
    • 17/06: फ्लुमिनेंस बनाम बोरुसिया डॉर्टमुंड (दोपहर 12:00 बजे EDT / 16:00 GMT)
    • 19/06: पाल्मीरास बनाम अल अहली (दोपहर 12:00 बजे EDT / 16:00 GMT)
    • 21/06: फ्लुमिनेंस बनाम उल्सान एचडी (शाम 6:00 बजे EDT / 22:00 GMT)
    • 23/06: पोर्टो बनाम अल अहली (रात 9:00 बजे EDT / 01:00 GMT)
    • 05/07: क्वार्टर फाइनल (शाम 4:00 बजे EDT / 20:00 GMT)
    • 08/07: सेमीफाइनल 1 (दोपहर 3:00 बजे EDT / 19:00 GMT)
    • 09/07: सेमीफाइनल 2 (दोपहर 3:00 बजे EDT / 19:00 GMT)
    • 13/07: फाइनल (दोपहर 3:00 बजे EDT / 19:00 GMT)

    8. ऑरलैंडो- कैंपिंग वर्ल्ड स्टेडियम

    • 24/06: LAFC बनाम फ्लेमेंगो (रात 9:00 बजे EDT / 01:00 GMT)
    •  26/06: जुवेंटस बनाम मैनचेस्टर सिटी (दोपहर 3:00 बजे EDT / 19:00 GMT)
    • 30/06: राउंड ऑफ 16 (रात 9:00 बजे EDT / 01:00 GMT)
    • 04/07: क्वार्टर फाइनल (दोपहर 3:00 बजे EDT / 19:00 GMT)

    9. ऑरलैंडो- इंटर एंड कंपनी स्टेडियम

    • 17/06: उल्सान एचडी बनाम मेमेलोडी सनडाउन (शाम 6:00 बजे EDT/22:00 GMT)
    • 20/06: बेनफिका बनाम ऑकलैंड सिटी (दोपहर 12:00 बजे EDT/16:00 GMT)

    10. फिलाडेल्फिया- लिंकन फाइनेंशियल फील्ड

    • 16/06: फ्लेमेंगो बनाम एस्पेरांसे (रात 9:00 बजे EDT / 01:00 GMT)
    • 18/06: मैनचेस्टर सिटी बनाम वायडैड (दोपहर 12:00 बजे EDT / 16:00 GMT)
    • 20/06: फ्लेमेंगो बनाम चेल्सी (दोपहर 2:00 बजे EDT / 18:00 GMT)
    • 22/06: जुवेंटस बनाम वायडैड (दोपहर 12:00 बजे EDT / 16:00 GMT)
    • 24/06: एस्पेरांसे बनाम चेल्सी (रात 9:00 बजे EDT / 01:00 GMT)
    • 26/06: साल्जबर्ग बनाम रियल मैड्रिड (रात 9:00 बजे EDT / 01:00 GMT)
    • 28/06: राउंड ऑफ 16 (दोपहर 12:00 बजे EDT / 16:00 GMT)
    • 04/07: क्वार्टर फाइनल (रात 9:00 बजे EDT / 01:00 GMT)

    11. सिएटल - लुमेन फील्ड

    • 17/06: रिवर प्लेट बनाम उरावा रेड डायमंड्स (दोपहर 12:00 बजे PDT / 19:00 GMT)
    •  19/06: सिएटल साउंडर्स बनाम एटलेटिको मैड्रिड (दोपहर 3:00 बजे PDT / 22:00 GMT)
    •  21/06: इंटर मिलान बनाम उरावा रेड डायमंड्स (दोपहर 12:00 बजे PDT / 19:00 GMT)
    •  23/06: सिएटल साउंडर्स बनाम PSG (दोपहर 12:00 बजे PDT / 19:00 GMT)
    •  25/06: इंटर मिलान बनाम रिवर प्लेट (शाम 6:00 बजे PDT / 01:00 GMT)

    12. वाशिंगटन, डी.सी.- ऑडी फील्ड

    • 18/06: अल ऐन बनाम जुवेंटस (रात 9:00 बजे EDT / 01:00 GMT)
    •  22/06: साल्जबर्ग बनाम अल हिलाल (शाम 6:00 बजे EDT / 22:00 GMT)
    •  26/06: वायडैड बनाम अल ऐन (दोपहर 3:00 बजे EDT / 19:00 GMT)

    comedy show banner
    comedy show banner