PSG vs Inter: किसके सिर सजेगा ताज, म्यूनिख की एलियांज एरिना में खेला जाएगा चैंपियंस लीग फाइनल
चैंपियंस लीग 2024/25 का फाइनल शनिवार रात को म्यूनिख के एलियांज एरिना में खेला जाएगा जिसमें फ्रांस के पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) और इंटर मिलान खिताब के लिए दम लगाएंगे। मुकाबले रात 1230 बजे खेला जाएगा। इसका प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। इंटर मिलान ने अभी तक दमदार प्रदर्शन किया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। यूरोपीय क्लब फुटबॉल का सबसे बड़ा मुकाबला चैंपियंस लीग 2024/25 का फाइनल शनिवार रात को म्यूनिख के एलियांज एरिना में खेला जाएगा, जिसमें फ्रांस के पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) और इंटर मिलान खिताब के लिए दम लगाएंगे।
पीएसजी जहां अपने पहले खिताब के लिए उतरेगी तो इंटर की टीम चौथी बार चमचमाती ट्राफी अपने नाम करना चाहेगी। दोनों ही टीमें शानदार फार्म में चल रही हैं। पीएसजी ने नाकआउट चरण में आर्सेनल, एस्टन विला और लिवरपूल जैसी टीमें को हराया है तो इंटर ने फेयेनूर्ड, बायर्न म्यूनिख और बार्सिलोना को धूल चटाई थी।
दूसरी बार आमने-सामने होंगे फ्रांस व इटली के क्लब
चैंपियंस लीग फाइनल में दूसरी बार फ्रांस और इटली के क्लब के बीच फाइनल होगा। इससे पहले 1992/93 का फाइनल फ्रांस के मार्सिले व इटली के एसी मिलान के बीच हुआ था, जिसमें मार्सिले ने खिताब अपने नाम किया था।
पीएसजी ताकत
कोच लुइस एनरिक की देखरेख में पीएसजी ने तेज व अटैकिंग फुटबॉल खेली है। ख्विचा, लुइज व डेंबले की तिकड़ी किसी भी डिफेंस को भेदने में सक्षम।
मारक्विन्होस और अशरफ हकीमी जैसे खिलाड़ी पीएसजी के डिफेंस को गहराई देते हैं और दबाव झेलने में सक्षम हैं।
कमजोरी
लीग चरण में अस्थिरता, शुरुआती मैचों में पीएसजी ने काफी गोल गंवाए थे।
अक्सर ओवर अटैकिंग करना और कई बार मिडफील्ड व डिफेंस के बीच सामंजस्य टूट जाता है।
इंटर मिलान ताकत
इंटर का डिफेंस उसकी सबसे बड़ी ताकत है। लीग चरण में टीम ने केवल एक गोल ही खाया था।
मिडफील्ड में नियंत्रण, निकोलो बरेला और हाकान चाल्हानोग्लू जैसे खिलाड़ियों ने शानदार संतुलन बनाया।
कमजोरी
गोल करने में धीमी शुरुआत, जिससे टीम शुरुआती समय में पिछड़ सकती है।
फिजिकल फुटबाल में कमजोर, हाई टेंपो गेम पीएसजी को बढ़त दे सकता है।
इंटर मिलान का दमदार प्रदर्शन
पीएसजी ने चैंपियंस लीग के इस सीजन में 14 मैचों में 10 जीत हासिल की हैं और सिर्फ 1 मैच हारा है। इंटर मिलान ने 2020 में पीएसजी फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे बायर्न से हार मिली थी 2023 में इंटर मिलान को हराकर मैनचेस्टर सिटी ने जीता था खिताब।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।