Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब हम ब्राजील में बजरी वाली पिचों पर खेलते थे, तो मैं यूनाइटेड के लिए खेलने की कल्पना करता था: मैथ्यूस कुन्हा

    प्रीमियर लीग 2025-26 सीजन से पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड के नए खिलाड़ी मैथियस कुन्हा ने क्लब में शामिल होने पर अपने अनुभव शेयर किए। उन्‍होंने यूनाइटेड को खेलते हुए अपनी शुरुआती यादें ताजा कीं। उन्होंने उन खिलाड़ियों के नाम भी बताए जिन्होंने बचपन में उनकी खेल स्‍टाइल को प्रेरित किया। जियोहॉटस्टार पर बातचीत में मैथियस कुन्हा ने मैनचेस्टर यूनाइटेड में अपने कदम के बारे में बताया।

    By Rajat Gupta Edited By: Rajat Gupta Updated: Fri, 18 Jul 2025 07:47 PM (IST)
    Hero Image
    मैथियस कुन्हा ने अपना अनुभव शेयर किया।

     स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। प्रीमियर लीग 2025-26 सीजन से पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड के नए खिलाड़ी मैथियस कुन्हा ने क्लब में शामिल होने पर अपने अनुभव शेयर किए। उन्‍होंने यूनाइटेड को खेलते हुए अपनी शुरुआती यादें ताजा कीं। उन्होंने उन खिलाड़ियों के नाम भी बताए जिन्होंने बचपन में उनकी खेल स्‍टाइल को प्रेरित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जियोहॉटस्टार पर बातचीत में मैथियस कुन्हा ने मैनचेस्टर यूनाइटेड में अपने कदम के बारे में बताया। उन्‍होंने कहा, इस पल को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। यह एक सपने के सच होने जैसा है। कभी-कभी यकीन करना मुश्किल होता है कि मैं सचमुच यहां हूं। यह क्लब मेरे लिए हमेशा से कुछ खास रहा है।

    कुन्हा ने एक मजेदार किस्‍सा भी सुनाया। उन्‍होंने बताया, ब्राजील में हम प्रीमियर लीग सिर्फ अपनी दादी के घर पर ही देख पाते थे क्योंकि न तो मेरे घर पर और न ही मेरे चचेरे भाइयों के घर पर चैनल था। हर वीकेंड हम उनके घर पर मैच देखने की योजना बनाते थे। मेरे चचेरे भाई मैनचेस्टर यूनाइटेड के सपोर्टर थे। उन्होंने ही मुझे प्रीमियर लीग और यूनाइटेड से परिचित कराया था। यहां तक कि जब हम घर पर बजरी वाली पिचों पर खेलते थे। यह ब्राजील में बहुत आम है। मैं यूनाइटेड के लिए खेलने की कल्पना करता था। अब यहां होना और उन पलों के बारे में सोचना यह अविश्वसनीय रूप से भावुक कर देने वाला है।

    कुन्हा ने कहा, "रूनी ही वो खिलाड़ी थे जिनसे मैं प्रेरित था। मैंने उनके खेल के तत्वों को अपने खेल में उतारने की कोशिश की है। जिस तरह से उन्होंने अपना सब कुछ झोंक दिया, गेंद जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी और फिर भी आगे बढ़कर कौशल और प्रभाव बनाए रखा। उन्होंने 10 नंबर की जर्सी पहनी और मिसाल कायम की। बेशक और भी खिलाड़ी थे - रोनाल्डो, रयान गिग्स, वैन डेर सार। उस पूरी टीम ने मेरी किशोरावस्था में मुझ पर गहरी छाप छोड़ी।"