ICC World Cup 2023 Final: आसमान के साथ जमीन भी हुई नीली, अहमदाबाद में चारों तरफ दिखी भारतीय टीम की जर्सी
Gujarat News अहमदाबाद में फाइनल मैच से पहले भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एक्रोबैटिक टीम ने रविवार को यहां अपने शानदार प्रदर्शन से खचाखच भरे स्टेडियम में दर्शकों का मन मोह लिया। भारतीय वायुसेना के कुल नौ हाक एमके-132 एसकेएटी विमानों ने इतिहास रचा क्योंकि यह पहला अवसर था जब उन्होंने भारत में किसी क्रिकेट मैच से पहले हवाई शो का प्रदर्शन किया।

विशेष संवाददाता, अहमदाबाद। रविवार की सुबह नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की तरफ जाने वाली सारी गलियां नीले रंग के सैलाब से पटी पड़ी थीं। ऐसा लग रहा था जैसे मानो पूरा शहर एक ही दिशा में आगे बढ़ रहा है। अहमदाबाद की सड़कें ऊर्जा और उत्साह से लबरेज थी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम की तरफ बढ़ रहे प्रशंसकों ने भारतीय टीम की नीली जर्सी पहन रखी थी और उनके हाथों में भारतीय ध्वज था।
मोटेरा की तरफ बड़ी धीमी गति से यातायात आगे बढ़ रहा था लेकिन स्टेडियम के पास पहुंचने पर वह थम गया। कुछ जगह पर हालात ऐसे थे कि लोग एक इंच भी टस से मस नहीं हो रहे थे। सब अपने हिसाब से जर्सी खरीद कर आए थे। कुछ लोग एडिडास की असली जर्सी पहने हुए थे तो ज्यादातर लोग सड़क किनारे मिलने वाली नीली जर्सी पहने हुए थे। आप जिधर भी देखें सबकी पीठ पर विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम दिख रहा था। जसप्रीत बुमराह और राहुल की जर्सी पहने हुए भी कुछ लोग दिख रहे थे।
आसमान में दिखा देश का गर्व
अहमदाबाद में फाइनल मैच से पहले भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एक्रोबैटिक टीम ने रविवार को यहां अपने शानदार प्रदर्शन से खचाखच भरे स्टेडियम में दर्शकों का मन मोह लिया। भारतीय वायुसेना के कुल नौ हाक एमके-132 एसकेएटी विमानों ने इतिहास रचा क्योंकि यह पहला अवसर था जब उन्होंने भारत में किसी क्रिकेट मैच से पहले हवाई शो का प्रदर्शन किया।
भारतीय वायुसेना के 52वें स्क्वाड्रन का हिस्सा सूर्य किरण टीम के पायलटों ने 10 मिनट तक एयर शो किया। आमतौर पर 13 पायलटों से बनी एसकेएटी टीम में से केवल नौ ही अपने हाक एडवांस ट्रेनर जेट में किसी समय प्रदर्शन करते हैं। मैच के दौरान ड्रोन शो भी हुआ। ड्रोन के समूह से आसमान में भारत का नक्शा और झंडा बनाया गया। इतना ही नहीं विश्व कप ट्राफी की तस्वीर भी बनाई गई। इसके अलावा भी ड्रोंस के इस्तेमाल से स्टेडियम में कई तरह की कलाकारी की गई है, जो शानदार है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।