Gujarat: पुलिस अधिकारी के साथ लिवइन में रहती थी महिला डॉक्टर, बेवफाई के बाद इंजेक्शन लगाकर की आत्महत्या
महानगर की एक महिला चिकित्सक ने आत्महत्या से पहले लिखे गये सुसाइड नोट में लिखा है कि पुलिस निरीक्षक बीके खाचर उसके साथ मनोवैज्ञानिक खेल खेल रहे हैं इसके कारण वह तनाव में है। पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने लगभग 24 घंटे बाद भी प्राथमिकी में खाचर को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण का आरोपी नहीं बनाने पर आला अधिकारियों की खबर ली।

शत्रुघ्न शर्मा, अहमदाबाद। महानगर की एक महिला चिकित्सक ने आत्महत्या से पहले लिखे गये सुसाइड नोट में लिखा है कि पुलिस निरीक्षक बीके खाचर उसके साथ मनोवैज्ञानिक खेल खेल रहे हैं, इसके कारण वह तनाव में है। अहमदाबाद अपराध शाखा परिसर में ही महिला चिकित्सक ने खुद को इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
क्या है पूरा मामला?
महिला चिकित्सक आत्महत्या प्रकरण में पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि आरोपी पुलिस निरीक्षक मृतक महिला चिकित्सक के साथ लगभग चार साल से लिवइन में रह रहे थे। महिला चिकित्सक एक निजी अस्पताल में कार्यरत थी, उनके पिता का साल 2001 में निधन हो गया था। वह अपनी मां व दो बहनों के साथ रह रही थी। करीब पांच साल से वह पुलिस निरीक्षक खाचर के साथ प्रेम संबंध में थी, लेकिन कुछ माह से वह उससे दूर हो गया था।
बुधवार को जब महिला चिकित्सक खाचर से मिलने अपराध शाखा कार्यालय पहुंची, तो उसने मिलने से इनकार कर दिया। इसके बाद महिला ने वसंत-रजब स्मारक के पास बैठकर खुद को इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद खाचर अपने कार्यालय से भाग गये तथा अभी तक अंडरग्राउंड हैं।
उधर, पुलिस ने महिला चिकित्सक को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आखिर तक इस मामले में आरोपी खाचर को बचाने का प्रयास किया।
पुलिस अधिकारी ने क्या कुछ कहा?
जांच अधिकारी पुलिस निरीक्षक पीएच भाटी ने बताया कि परिजन अंतिम संस्कार में व्यस्त होने के कारण एफआईआर नहीं करा पाए, इसलिए सुसाइड नोट के आधार पर एक शिकायत दर्ज की।
खाचर की हो रही तलाश
पुलिस आयुक्त जीएस मलिक ने लगभग 24 घंटे बाद भी प्राथमिकी में खाचर को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण का आरोपी नहीं बनाने पर आला अधिकारियों की खबर ली। इसके बाद खाचर को आरोपी के रूप में दर्ज कर उसकी तलाश शुरु की गई। पुलिस ने एक शिकायत सुसाइड नोट के आधार पर दर्ज कर ली है। वहीं, परिजनों के फरियादी नहीं बनने पर पुलिस अधिकारी इसमें खुद शिकायतकर्ता बनकर एक अतिरिक्त शिकायत दर्ज कराएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।