Gujarat Election: गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रभारी का बड़ा दावा, कहा- 125 सीटों पर होगी कांग्रेस की जीत
डॉ.रघु शर्मा ने कहा गुजरात की मौजूदा भाजपा सरकार की स्थिति काफी खराब है। खराब स्थिति को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने गुजरात में सरकार की पूरी टीम बदल दी। लेकिन फिर भी गुजरात की भाजपा सरकार के प्रति लोगों की नाराजगी कम नहीं हो रही है।

जागरण संवाददाता,जयपुर। गुजरात कांग्रेस के प्रभारी और राजस्थान के विधायक डॉ.रघु शर्मा ने आगामी विधानसभा चुनाव में गुजरात की 182 में से 125 सीटों पर पार्टी की जीत का दावा किया है। डॉ.शर्मा ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस की सरकार बनेगी। सोमवार को जयपुर में राजस्थान विधानसभा परिसर में मीडिया से बात करते हुए डॉ.शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है। प्रदेश के सभी 182 विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। ये प्रभारी स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने का काम कर रहे हैं। मतदाताओं से सीधा संपर्क साधा जा रहा है।
पोलिंग बूथ स्तर पर मजबूत टीम तैनात की जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात में गुजरात की मौजूदा भाजपा सरकार की स्थिति काफी खराब है। खराब स्थिति को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने गुजरात में सरकार की पूरी टीम बदल दी। लेकिन फिर भी गुजरात की भाजपा सरकार के प्रति लोगों की नाराजगी कम नहीं हो रही है। गुजरात में भाजपा की खराब स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को महीने में एक बार और गृहमंत्री अमित शाह को सप्ताह में एक बार दौरा करना पड़ रहा है। डॉ.शर्मा ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस एकजुट है। उन्होंने कहा कि गुजरात के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर आयोजित हो चुके हैं। वर्तमान में दलित सत्याग्रह चल रहा है।
कांग्रेस ने खेला बड़ा दांव
कांग्रेस ने पहले ही तैयारी करते हुए गुजरात विधानसभा चुनाव में बड़ा दांव खेला है। चुनाव से पहले ही आल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने अपने कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। गुजरात में अब 7 कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिए गए है। कांग्रेस ने इस प्रस्ताव की औपचारिक घोषणा भी कर दी थी। जिन नेताओं को कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है, उनमें जिग्नेश मेवाणी,ललित कगथारा, अंबरीश डेर, रुत्विक मकवाना, हिम्मतसिंह पटेल, कादिर पिर्जादा और इंद्रविजयसिंह गोहिल के नाम शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।