Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात में इंटरनेशनल ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, अमेरिका भेजा जा रहा था केटामाइन; तीन नाइजीरियाई समेत चार गिरफ्तार

    By Agency Edited By: Sachin Pandey
    Updated: Sun, 22 Dec 2024 11:40 PM (IST)

    गुजरात में अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट पकड़ा गया है जहां मसाले के पैकेट में छिपाकर खतरनाक ड्रग अमेरिका भेजा जा रहा था। जो ड्रग जब्त किया गया है वह अमेरिका में सबसे ज्यादा महंगा ड्रग है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इस मामले में तीन नाइजीरियाई समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए ड्रग की कीमत की जानकारी नहीं दी गई है।

    Hero Image
    तीन नाइजीरियाई समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। (File Image)

    पीटीआई, अहमदाबाद। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) अहमदाबाद ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। टीम ने दो किलो केटामाइन के साथ तीन नाइजीरियाई समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। एनसीबी ने बताया कि आरोपित कोरियर की आड़ में भारत से विदेशों में केटामाइन की तस्करी करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस केटामाइन को मसाले के पैकेट में छिपाकर अमेरिका भेजने की तैयारी थी। हालांकि, जब्त किए गए ड्रग की कीमत की जानकारी नहीं दी गई है। एनसीबी ने बताया कि केटामाइन अमेरिका में सबसे ज्यादा महंगा ड्रग है। यह अमेरिका में प्रतिबंधित है। इसका उपयोग 'डेट रेप' ड्रग के रूप में भी किया जाता है।

    मसालों के पैकेटों में भेजा जा रहा था ड्रग

    एनसीबी अहमदाबाद को तीन दिसंबर को सूचना मिली कि मसालों के पैकेटों में छिपाकर दो किलोग्राम केटामाइन को कोरियर के जरिये अमेरिका भेजा जा रहा है। इसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जांच शुरू की। इसमें सामने आया कि अदनान फर्नीचरवाला नामक युवक इस रैकेट में शामिल है।

    अदनान पहले पुणे में रहता था और बाद में अमेरिका चला गया। अमेरिका में नशीले पदार्थों की तस्करी के तीन मामलों में शामिल पाए जाने के बाद भारत भेज दिया गया था। जांच में पता लगा कि अदनान पर एनसीबी मुंबई ने एक और मामला दर्ज किया था। इस मामले में वह वह पैरोल पर बाहर है।

    जब्त किया केटामाइन

    एनसीबी ने अदनान को आठ दिसंबर को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया और केटामाइन जब्त किया। एनसीबी को जांच में यह भी पता लगा कि जब्त किए गए केटामाइन की आपूर्ति दिल्ली के एक नाइजीरियाई सिंडिकेट ने की थी। कोरियर के जरिये इसकी तस्करी की गई थी।

    इसके बाद 18 दिसंबर को दिल्ली के महरौली इलाके से इमैनुएल इफानी न्वाओबियोरा उर्फ माइक को उसके दो साथियों एकलेमे अहमेफुला जोसेफ और इमैनुएल ओसाजा के साथ पकड़ा गया। एनसीबी ने बताया कि केटामाइन के स्त्रोत का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।