'स्वार्थ के लिए एक धड़ा देश की एकता तोड़ने पर आमादा', सरदार पटेल जयंती समारोह में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों की राजनीति पर हमला करते हुए कहा कि देश में एक धड़ा ऐसा है जिसे सकारात्मक राजनीति का तरीका नहीं दिख रहा इसलिए अपने स्वार्थ और हित साधने के लिए देश की एकता को तोड़ने पर आमादा हैं। मोदी ने युवा पीढी से आह्रवान किया कि वे चाहे जिस क्षेत्र में हों अपना सौ फीसदी समर्पण दें ताकि देश का भविष्य बेहतर बनाएं।

राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों की राजनीति पर प्रहार करते हुए कहा है कि देश में एक धड़ा ऐसा है जिसे सकारात्मक राजनीति का तरीका नहीं दिख रहा इसलिए अपने स्वार्थ और हित साधने के लिए देश की एकता को तोड़ने पर आमादा हैं। मोदी ने युवा पीढी से यह आह्रवान किया कि वे चाहे जिस क्षेत्र में हों अपना सौ फीसदी समर्पण दें, ताकि देश का भविष्य बेहतर बना सकें। मोदी ने तुष्टीकरण की राजनीति को मानवता का दुश्मन बताया।
गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में मनाए गये राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल आंतरिक सुरक्षा को लेकर बहुत सतर्क थे। बीते 9 साल में देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर कई चुनौती रहीं, लेकिन सेना की सतर्कता के कारण दुश्मन पहले की तरह कामयाब नहीं हो पा रहे हैं।
लोग आज भी आतंक के उन दिनों को भूले नहीं हैं- पीएम
उन्होंने कहा कि लोग आज भी आतंक के उन दिनों को भूले नहीं हैं जब भीड़ में जाने पर मन शंका से भर जाता था। बम धमाकों के बाद की बर्बादी की तस्वीरें और उस दौर की सरकारों की सुस्ती भी हमने देखी है, फिर से उस दौर में भारत को नहीं ले जाने देना है। जो लोग देश की एकता और अखंडता पर हमले कर रहे हैं उन्हें जानना-समझना जरुरी है। तुष्टीकरण की राजनीति भारत की एकता में सबसे बड़ी रुकावट है। तुष्टीकरण करने वालों को आतंक की भयावहता नजर नहीं आती है इसीलिए उन्हें मानवता के दुश्मनों के साथ भी खड़े होने में संकोच नहीं हो रहा है। आतंकी को बचाने कोर्ट तक पहुंच जाते हैं। ऐसी सोच के साथ देश और समाज का भला नहीं हो सकता। इससे हर देशवासी को सावधान रहना होगा।

आईएनडीआईए गठबंधन पर मोदी का हमला
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के पांच राज्यों में चुनाव घोषित हो गये हैं और अगले साल लोकसभा का चुनाव भी आने वाला है। कांग्रेस और आईएनडीआईए गठबंधन के अन्य दलों का नाम लिये बिना मोदी ने कहा कि देश की राजनीति में एक धड़ा ऐसा है जो देश की एकता से अधिक अपने स्वार्थ को सर्वोपरी समझता है। ऐसे लोग देश को तोड़कर अपना राजनीतिक हित साधना चाहते हैं, उनका इशारा विपक्षी दलों की जातीय जनगणना की मांग की ओर था।
Addressing the Rashtriya Ekta Diwas. May this day further the spirit of unity and brotherhood in our society. https://t.co/e3XBxzjEt1
— Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2023
मोदी ने कहा हम देश की एकता का प्रयास नहीं छोड़ सकते, अब एक कदम भी पीछे नहीं हटाना है। मोदी ने युवाओं से भी कहा कि आप जिस भी क्षैत्र में हैं अपना सौ फीसदी योगदान करें। सरदार पटेल भी यही अपेक्षा करते थे कि देश के भविष्य को बेहतर बनाने का यह उत्तम मार्ग है।
देश से गुलामी के निशान हटाए जा रहे हैं- मोदी
मोदी ने कहा कि देश से गुलामी के निशान हटाए जा रहे हैं, इंडिया गेट से विदेशी प्रतीक को हटा दिया और उसके स्थान पर अब सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा हमें प्रेरणा दे रही है। भारतीय नौसेना के ध्वज से भी गुलामी का प्रतीक हटा दिया गया। भारतीय दंड संहिता के स्थान पर अब भारतीय न्याय संहिता लाई जाएगी। कश्मीर धारा 370 से मुक्त हो गया, पहले कोई यह सोच भी नहीं सकता था लेकिन आज वह दीवार गिर चुकी है।
'आतंकवाद से बाहर आकर लोग अब खुली हवा में सांस लेने लगे हैं'
पीएम ने आगे कहा कि आतंकवाद से बाहर आकर लोग अब खुली हवा में सांस लेने लगे हैं। सरदार सरोवर नर्मदा बांध का काम दशकों तक लटका था बीते कुछ साल में ही उसे पूरा कर लिया गया। भारत खुद तेजस बना रहा है, चांद पर पहुंच गया जहां कोई देश नहीं पहुंच सका था। दुनिया की अरबों-खरबों की कंपनियों को देश के पेशेवर चला रहे हैं। दुनिया में उथल पुथल मची है, महंगाई और बेरोजगारी है, लेकिन भारत हर चुनौती पार करते हुए अपना परचम लहरा रहा है। बीते 9 साल में साढ़े तेरह करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने को मोदी ने अपनी बड़ी उपलब्धि बताया।
स्टेच्यू ऑफ युनिटी के लिए हेरीटेज ट्रेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि अहमदाबाद से केवडिया के लिए एक हेरीटेज ट्रेन चलेगी, बिजली से चलने वाले इसके इंजन को स्टीम इंजन जैसा डिजाइन किया गया है। केवडिया कॉलोनी में ई-बस, गोल्फ कोर्ट, ई-साईकल, ई-रिक्शा आदि की सुविधा है। यहां बनाये गये जंगल सफारी पार्क, बटर फ्लाई पार्क, केक्टस पार्क, मेज गार्डन, एकता नर्सरी पर्यटकों को लुभाएगी। बीते छह माह में यहां विविध किस्म के डेढ लाख पेड़ लगाये जा चुके हैं। वायू सेना की सूर्य किरण ने यहां एयर शो के जरिए कई हवाई करतब भी दिखाएं। देश के कई राज्यों के कलाकारों ने भी अपने अपने राज्यों की सांस्क्रतिक झलक यहां प्रस्तुत की।

सरदार पटेल का संदेश
लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का आजादी के दौर का एक रिकॉर्डेड संदेश भी यहां लोगों को सुनाया गया। इसमें सरदार पटेल अपनी पीड़ा को व्यक्त करते हुए कह रहे थे, "जब मुल्क आजाद होने को था तब अंग्रेजों समेत कई लोगों की ऐसी धारणा थी कि इस मुल्क का क्या होगा, धार्मिक विद्वेष के कारण यह मुल्क बिखर जाएगा लेकिन राजा महाराजाओं ने देशाभिमान बताया और देश की एकता के लिए अपनी रियासतों को शामिल करने को तैयार हो गये। ऐसी एकता सैंकडों साल पहले नहीं थी, महात्मा गांधी जी के बताए मार्ग पर चलेंगे तो हमारी जगह दुनिया में सबसे ऊंची होगी।"

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।