Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Vadodara News: डामर निकालने के दौरान टैंकर में हुआ विस्फोट, तीन लोगों की हुई मौत

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 07:10 AM (IST)

    वडोदरा के पास एक संयंत्र में डामर से भरे टैंकर को गर्म करते समय विस्फोट हो गया जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में वाहन चालक क्लीनर और एक मजदूर शामिल हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश राजस्थान और वडोदरा के निवासियों के रूप में हुई है।

    Hero Image
    डोदरा के नजदीक एक संयंत्र में विस्फोट होने से तीन लोगों की मौत।(फोटो सोर्स: एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात में वडोदरा के नजदीक एक संयंत्र में वाहन से डामर खाली करने के लिए गर्म किए जा रहे टैंकर में विस्फोट हो गया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। भदरवा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना वडोदरा जिले के सावली तालुका के मोक्षी गांव में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारी ने बताया कि एक टैंकर को गर्म किया जा रहा था ताकि उसमें फंसे डामर को बैरल में डाला जा सके, तभी उसमें विस्फोट हो गया, जिससे पास खड़े तीन लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों में वाहन का चालक और क्लीनर के अलावा एक मजदूर भी शामिल है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए वडोदरा के एक अस्पताल में भेज दिया गया है।

    इन तीन लोगों की हुई मौत

    मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी अरमान जियाउल्लाह (26), राजस्थान के अलवर निवासी अशोक गुर्जर (21) और वडोदरा निवासी शाकिब अख्तर खान (33) के रूप में हुई है।

    यह भी पढ़ें- गुजरात में 185 पाकिस्तानी शरणार्थियों को मिली भारतीय नागरिकता, पीएम मोदी को दिया धन्यवाद