Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं नशे में नहीं था...', वडोदरा सड़क हादसे के आरोपी का दावा; बोला- एयरबैग खुलने की वजह से हुआ एक्सीडेंट

    वडोदरा दुर्घटना के आरोपी रक्षित रवीश चौरसिया ने अपनी कार से एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी थी। इसमें एक महिला की मौत हो गई थी जबकि चार अन्य घायल हो गए थे। आरोपी ने दावा कियाहै कि वह नशे में नहीं था। उसने कहा कि उसकी कार टू व्हीलर से आगे जा रही थी। सड़क पर गड्ढे की वजह से एयरबैग खुल गया था।

    By Jagran News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Sat, 15 Mar 2025 12:17 PM (IST)
    Hero Image
    आरोपी ने हादसे की वजह सड़क पर गड्ढा होना बताया (फोटो: एएनआई)

    एएनआई, वडोदरा। वडोदरा में हुए सड़क हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी रक्षित रवीश चौरसिया के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव का केस दर्ज किया है। लेकिन अब आरोपी ने दावा किया है कि हादसे के वक्त वह शराब के नशे में नहीं था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि वडोदरा में आम्रपाली कॉम्पेक्स के पास एक कार सवार ने स्कूटी को टक्कर मार दी थी। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हो गए थे। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपा चालक को गिरफ्तार कर लिया था।

    शराब के नशे में होने का आरोप

    लोगों का आरोप था कि कार चालक शराब के नशे में था। लेकिन आरोपी ने इससे इंकार कर दिया है। आरोपी ने कहा कि उसने कोई नशा नहीं किया था। हादसे की वजह बताते हुए उसने कहा कि सड़क पर एक गड्ढा था, जिसके कारण उसकी कार आगे चल रही गाड़ी से मामूली टकरा गई।

    आरोपी ने कहा कि इस वजह से कार का एयरबैग खुल गया और वह कुछ देख नहीं पाया, जिस कारण दुर्घटना हो गई। आरोपी ने कहा कि वह पीड़ितों के परिवार से मिलना चाहता है। उसने अपनी गलती मानते हुए कहा कि जो वह चाहते हैं, वहीं होना चाहिए।

    आरोपी बोला- होलिका दहन में गया था

    • आरोपी ने कहा कि 'हम 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से जा रहे थे। उस समय वहां कोई लोग नहीं थे, सिर्फ एक स्कूटर और एक कार थी। मुझे कुछ पता नहीं था। मैंने कोई पार्टी नहीं की। मैं तो होलिका दहन के लिए गया था।'
    • उसे आगे कहा, 'आज मुझे बताया गया कि एक महिला की मौत हो गई है और कुछ लोग घायल हो गए हैं।' वहीं वडोदरा के पुलिस आयुक्त नरसिम्हा कोमार ने कहा कि पुलिस की कई टीमें घटना की जांच कर रही हैं।

    यह भी पढ़ें: नशे में धुत युवक ने तीन लोगों को कार से रौंदा, फिर बीच सड़क करने लगा हंगामा; वडोदरा में हादसे का दिल दहलाने वाला Video