Updated: Sat, 30 Aug 2025 07:05 AM (IST)
अंबाला जेल में कैदी कुलदीप राणा द्वारा मोबाइल से तस्वीरें पोस्ट करने और सुखबीर कालिया के फरार होने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठे हैं। सोशल मीडिया विश्लेषण में कुलदीप की जेल के अंदर की तस्वीरें मिलीं जिसके बाद विभाग ने जांच शुरू कर दी है। लापरवाही के चलते दो वार्डन निलंबित किए गए हैं और अब तकनीकी निगरानी बढ़ाने की योजना है।
जागरण संवाददाता, अंबाला शहर। जेल की ऊंची दीवारें और सुरक्षा प्रबंध अब सवालों के घेरे में हैं। हाल ही में, गांव बड़ागांव के कैदी कुलदीप राणा ने जेल में रहते हुए मोबाइल फोन का उपयोग कर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कीं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यह मामला तब और गंभीर हो गया जब सुखबीर कालिया नामक बंदी इसी जेल से फरार हो गया, जिसका कोई सुराग नहीं मिला है।
कारागार महानिदेशक कार्यालय द्वारा कराए गए सोशल मीडिया विश्लेषण में पता चला कि कुलदीप ने 2020 और 2021 में कई बार पोस्ट कीं, जिनमें जेल के भीतर की तस्वीरें भी शामिल थीं। इस लापरवाही के चलते विभाग ने जांच का आदेश दिया है।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि जेल की सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद कैदियों तक मोबाइल फोन कैसे पहुंच रहे हैं? नियमित तलाशी और सुरक्षा गार्डों की मौजूदगी के बावजूद यह लापरवाही दर्शाती है कि जेल कर्मियों की मिलीभगत हो सकती है। इस मामले में दो वार्डन को सस्पेंड किया गया है। अब विभाग तकनीकी निगरानी को मजबूत करने की योजना बना रहा है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।