Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबाला में जलभराव नाला बना मुसीबत, पचास मीटर नाले का टुकड़ा पांच दशक में भी नहीं हुआ साफ

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 02:52 AM (IST)

    अंबाला के मछौंडा में जीटी रोड से रेलवे लाइन के बीच 50 मीटर का नाला 50 साल से साफ नहीं हुआ है। बरसात में नन्हेड़ा विद्या नगर जैसे इलाके जलमग्न हो जाते हैं। कारोबारी रवि चौधरी का कहना है कि प्रशासन से कई बार शिकायत की गई पर कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने नाले की सफाई कराकर जलभराव से मुक्ति दिलाने की मांग की है।

    Hero Image
    पचास मीटर नाले का टुकड़ा पांच दशक में भी नहीं हुआ साफ, कई क्षेत्रों में जलभराव (File Photo)

    जागरण संवाददाता, अंबाला। जीटी रोड मछौंडा से रेलवे लाइन के बीच महज पचास मीटर नाले का टुकड़ा पांच दशक में भी साफ नहीं हो पाया है। यही कारण है कि हर बार बरसात के दिनों में यह हिस्सा ऐसी परेशानी पैदा करता है कि आसपास का क्षेत्र जलभराव की चपेट में आ जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में कारोबारी रवि चौधरी ने बताया कि उक्त क्षेत्र में नाले के हिस्से को साफ करने के लिए आज तक किसी ने कोशिश तक नहीं की। इससे पहले और बाद के हिस्से को साफ कर देते हैं। इसी कारण से नन्हेड़ा, विद्या नगर, आनंद नगर, कुलदीप नगर व आसपास के क्षेत्र में जलभराव हो जाता है।

    प्रशासन को भी कई बार कहा गया है, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है। इस बार भी यही स्थिति है और फिर से लोगों ने परेशानियां झेली हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि नाले के इस हिस्से को साफ किया जाए ताकि बरसातों में जलभराव की स्थिति पैदा न हो और पीछे से जो पानी आ रहा है वह आगे निकल जाए।

    comedy show banner
    comedy show banner