Ambala Crime: नारायणगढ़ में गोयल स्वीट्स पर अंधाधुंध फायरिंग, बदमाशों में 7 राउंड की फायरिंग
अंबाला के नारायणगढ़ में गोयल स्वीट्स-रेस्टोरेंट पर शनिवार सुबह दो बदमाशों ने गोलियां चलाईं। रेस्टोरेंट को पहले से ही सुरक्षा मिली हुई है लेकिन घटना के समय एक गनमैन मौजूद नहीं था। बदमाशों ने सात फायर किए जिससे रेस्टोरेंट के शीशे टूट गए। प्रदीप गोयल और अन्य बाल-बाल बचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, अंबाला/नारायणगढ़। बस अड्डा नारायणगढ़ के नजदीक नामी कारोबारी परिवार के गोयल स्वीट्स-रेस्टोरेंट पर शनिवार सुबह आठ बजे दो बदमाशों ने एक के बाद एक गोलियां दाग दी। हालांकि गोयल परिवार को पहले से ही सुरक्षा की दृष्टि से तीन गनमैन दिए गए हैं। लेकिन जिस समय बदमाशों ने स्वीट्स-रेस्टोरेंट पर गोलियां दागी एक गनमैन नहाने गया हुआ था। कुल सात फायर बदमाशों ने किए। इससे रेस्टोरेंट के शीशे बिखर गए। गनीमत रही कि रेस्टोरेंट संचालक प्रदीप गोयल व अन्य की जान बाल-बाल बच गई।
दोनों शूटर पैदल-पैदल रेस्टोरेंट की तरफ आते हुए सीसीटीवी में नजर आ रहे हैं। गोलियां चलने की बाद प्रदीप गोयल और उसके भाई को मिले एक गनमैन ने बदमाशों का पीछा भी किया। इससे पहले की उन्हें पकड़ पाते तीसरा बदमाश बाइक पर आकर दोनों शूटरों को लेकर फरार हो गया। एसपी अजीत सिंह शेखावत ने मौके पर पहुंचकर परिवार को सुरक्षा का आश्वासन दिया। कहा कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
नारायणगढ़ में 24 जनवरी को बसपा नेता हरबिलास हत्याकांड के बाद पांच बार गोलीकांड व दो हत्याएं हो चुकी हैं। प्रदीप गोयल ने बताया कि विदेश में बैठा बदमाश वैंकेट गर्ग उन्हें धमकी दे रहा है। उसने पहले रुपयों की डिमांड भी की थी। हरबिलास हत्याकांड को भी वेंकट गर्ग ने ही अंजाम दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।