अंबाला के मुलाना में कार की टक्कर में नाबालिग गंभीर रूप से घायल, आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
मुलाना में एक नाबालिग सड़क हादसे में घायल हो गया। मलकीयत सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे को नहोनी पुल के पास एक कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल को पहले मुलाना और फिर अंबाला कैंट के अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

File Photo
संवाद सहयोगी, मुलाना। थाना मुलाना पुलिस ने सड़क हादसे में घायल होने की शिकायत पर केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकायत में मलकीयत सिंह निवासी गांव नहोनी ने बताया कि उसका बेटा बाइक पर सवार होकर नहोनी से कालपी चौक से बच्चों का सामान लेने जा रहा था। वह भी पीछे बाइक पर था।
नहोनी पुल के पास कार चालक ने उसके बेटे की बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें वह घायल हो गया। आरोपित मौके से फरार हो गया। उपचार के लिए वह अपने बेटे को सरकारी अस्पताल मुलाना लेकर आया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार देकर नागरिक अस्पताल अंबाला कैंट रेफर कर दिया। जांच में पता चला कि कंधे में फ्रेक्चर है। उपचार के लिए उसे चंडीगढ़ सेक्टर 32 स्थित अस्पताल ले गए। पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।