Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशा मुक्त भारत अभियान के साथ जुड़े बहादुरगढ़ रनर ग्रुप केधावक, पांच ने दौड़ में जीते पुरस्कार

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 27 Jun 2022 07:06 PM (IST)

    19वां रन अगेंस्ट ड्रग एब्यूज प्रो स्पो‌र्ट्स लीग का आयोजन नशा मुक्त भारत बन

    Hero Image
    नशा मुक्त भारत अभियान के साथ जुड़े बहादुरगढ़ रनर ग्रुप केधावक, पांच ने दौड़ में जीते पुरस्कार

    बहादुरगढ़, (विज्ञप्ति): 19वां रन अगेंस्ट ड्रग एब्यूज प्रो स्पो‌र्ट्स लीग का आयोजन नशा मुक्त भारत बनाने के लिए करवाई गई। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 24 से 26 जून तक इसका आयोजन करवाया गया, जिसमें पावर लिफ्टिग, दंड प्रतियोगिता, पंजा कुश्ती, दौड़ प्रतियोगिता, खो-खो, योग व डांस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इसकी अध्यक्षता डा. सुनीता गोदारा द्वारा की गई। इसी प्रतियोगिता में रविवार को बहादुरगढ़ रनर ग्रुप के 93 धावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। दीपक छिल्लर ने बताया कि बीआरजी ग्रुप को अपने रनिग फिटनेस के साथ समाज में नशा मुक्त भारत अभियान में पिछले दो साल के सहयोग के कारण ट्राफी से नवाजा गया। डा. सुनीता गोदारा ने बीआरजी ग्रुप का उदाहरण देते हुए बाकी समाज के लोगों को और दूसरे रनिग ग्रुप को प्रोत्साहित किया। करीब 900 से अधिक धावकों ने अलग-अलग रन कैटेगरी में हिस्सा लिया। बीआरजी ग्रुप के धावकों ने 10 किलोमीटर, पांच किलोमीटर और एक किलोमीटर अंडर 15 कैटेगरी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बीआरजी ग्रुप की सुरभि शर्मा ने पांच किमी ओपन रन में पहला स्थान, अमन यादव दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं 10 किमी रन में डा. किरण छिल्लर ने तिरंगे को हाथ में रखकर रन में तीसरा स्थान प्राप्त किया। धर्मवीर ने 10 किमी में 45 प्लस आयु वर्ग में दूसरा स्थान, मुकेश दहिया ने 10 किमी 55 प्लस आयु वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया। साथ ही बच्चों की एक किमी रन और चित्रकारी प्रतियोगिता में निष्ठा राठी, महक नारा ने ट्राफी जीती। ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य सतीश देसवाल, बिजय, नरेंद्र, प्रवीन सांगवान, मुकेश, राकेश, शक्ति राणा, धर्मवीर, कुलदीप ने नशा मुक्त भारत बनाने की शपथ ली और समाज में आगे इस मुहिम को फैलाने का आह्वान किया

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें