बहादुरगढ़ में मौसम साफ होने से राहत की सांस, पर एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम की सेहत हुई खराब
बहादुरगढ़ में मौसम साफ होने से लोगों को राहत मिली है, लेकिन एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम खराब हो गया है। सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण प्रदूषण का सही स्तर पता नहीं चल पा रहा है। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सिस्टम को जल्द ही ठीक किया जाएगा। फिलहाल, प्रदूषण नियंत्रण के लिए पानी का छिड़काव जारी है।

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़। दो दिनों से क्षेत्र में मौसम साफ है। इससे लोगों को राहत की सांस मिली है, लेकिन प्रदूषण का स्तर मांपने वाले एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम की सेहत खराब हो गई है। लघु सचिवालय में लगे इस सिस्टम में तकनिकि दिक्कत आने से यह प्रदूषण की सही रिपोर्ट नहीं दे रहा है। दो दिन से ग्रीन कैटेगरी में ही एक्यूआई दिखा रहा है।
मंगलवार को तो सीपीसीबी की ओर से जारी बुलेटिन में बहादुरगढ़ का औसतन एक्यूआई 57 माइक्रोग्राम दर्ज था। यह रिपोर्ट इसी सिस्टम के आधार पर दी गई, जबकि बुधवार को औसतन 48 दर्ज किया गया। हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि सिस्टम में कोई तकनीकि खराबी आ गई है, इसलिए यह सही रिपोर्ट नहीं दिखा रहा है।
बोर्ड के एसडीओ अमित दहिया ने बताया कि इसके लिए इंजीनियर बुलाए गए हैं। वीरवार को इसको ठीक कराया जाएगा। वैसे तो दो दिनों से हवा चल रही है। मौसम भी बेहद साफ है। ऐसे में प्रदूषण का स्तर वैसे तो काफी कम ही है, लेकिन सिस्टम में खराबी आने के कारण इसका पता नहीं चल रहा है।
जितना आंकड़ा फिलहाल सिस्टम दिखा रहा है, उतना नहीं हो सकता। इधर, संबंधित विभागों की ओर से पानी का छिड़काव लगातार किया जा रहा है। इधर, रात को क्षेत्र में बादल छाए, मगर बारिश नहीं हुई। हवा से न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।