प्रदूषण से मिली हल्की राहत, 10 दिन में पहली बार 300 से नीचे पहुंचा पीएम 2.5 का स्तर
क्षेत्र में सोमवार को प्रदूषण से काफी राहत मिली है। करीब 10 दिन बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि पीएम 2.5 का स्तर 300 से कम हुआ है। दिन में पीएम 2.5 का स्तर 250 के आसपास था और शाम होते-होते यह 284 माइक्रोग्राम पर पहुंच गया।

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : क्षेत्र में सोमवार को प्रदूषण से काफी राहत मिली है। करीब 10 दिन बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि पीएम 2.5 का स्तर 300 से कम हुआ है। दिन में पीएम 2.5 का स्तर 250 के आसपास था और शाम होते-होते यह 284 माइक्रोग्राम पर पहुंच गया। हालांकि अब भी 300 से कम ही रहा। दिन में करीब 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के कारण प्रदूषण कम हुआ है। गौरतलब है कि करीब 10 दिन से प्रदूषण का स्तर पीएम 2.5 300 से ज्यादा था। एक दिन तो यह 400 के करीब भी पहुंच गया था। कई दिनों तक लगातार प्रदूषण की स्थिति खराब होने के बाद सोमवार को प्रदूषण में राहत मिलने से लोगों को काफी फायदा हुआ है। दिनभर लोग बाजारों में घूमते हुए दिखाई दिए। कई दिन तक जब प्रदूषण की स्थिति खराब थी तो लोगों ने घरों से निकलना कम कर दिया था। बाहर निकलने पर लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा था। हवा चलने की वजह से प्रदूषण में राहत मिली है। करीब 10 दिन के बाद पहली बार प्रदूषण का स्तर कम हुआ है। यह लोगों के लिए अच्छा है। अगर प्रदूषण इसी तरह कम हुआ तो इससे लोगों को काफी फायदा मिलेगा और उनका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा।
संदीप सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, बहादुरगढ़।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।