बहादुरगढ़ में टीकरी बार्डर पर सख्ती, BS 5 से नीचे डीजल वाहनों पर जुर्माना, वापस लौटाए जा रहे डीजल ट्रक
बहादुरगढ़ व हरियाणा के लोगों को आगाह किया जाता है कि अगर उनके पास डीजल की बीएस 3 वह बीएस 4 कार है तो वह दिल्ली में न ले जाएं। अगर दिल्ली में ले गए तो उन्हें 20 हजार का जुर्माना भुगतना पड़ सकता है।

बहादुरगढ़, जागरण संवाददाता। बहादुरगढ़ में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान की स्टेज 4 में डीजल ट्रकों को दिल्ली पुलिस की ओर से राष्ट्रीय राजधानी में बिल्कुल रोक लगा दी है। शनिवार सुबह से लेकर शाम तक एक हजार से ज्यादा ट्रक बॉर्डरो से वापस लौटाए गए हैं। अब दिल्ली पुलिस की ओर से डीजल की बीएस 5 से नीचे की कारों पर भी सख्ती बरती जा रही है। अगर दिल्ली में डीजल की बीएस 3 और बीएस 4 कार मिलती है तो 20 हजार का जुर्माना दिल्ली पुलिस की ओर से लगाया जा सकता है।
हरियाणा के लोगों को किया जा रहा सावधान
ऐसे में बहादुरगढ़ व हरियाणा के लोगों को आगाह किया जाता है कि अगर उनके पास डीजल की बीएस 3 वह बीएस 4 कार है तो वह दिल्ली में न ले जाएं। अगर दिल्ली में ले गए तो उन्हें 20 हजार का जुर्माना भुगतना पड़ सकता है। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान की स्टेज 3 और स्टेज 4 में बीएस 3 और बीएस 4 की कार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ले जाने पर पूरी तरह रोक है। उधर हवा की गति में कुछ तेज होने की वजह से और पुरवाई हवा चलने से बहादुरगढ़ में प्रदूषण का स्तर कुछ कम हुआ है।
दो दिन पहले जहां 400 माइक्रोग्राम से अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक चल रहा था वहीं रविवार को एक्युआई 270 माइक्रोग्राम दर्ज किया जा रहा है, हालांकि अधिकतम एक्युआई भी 400 से नीचे चल रहा है। बहादुरगढ़ में शनिवार को भी 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी और रविवार को भी 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पुरवा हवा चल रही है। ऐसे में प्रदूषण पर बहुत असर हुआ है और एक्यूआई 300 माइक्रोग्राम से कम हो गया है। अगर यह स्थिति कुछ और दिन रहती है तो प्रदूषण में काफी सुधार होने की संभावना है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।