Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Board Exam 2025: हरियाणा में बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू, पेपर देने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

    Updated: Thu, 27 Feb 2025 09:24 AM (IST)

    हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board Exam 2025) की ओर से 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। 10वीं की परीक्षाएं 28 फरवरी से 19 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 29 मार्च तक चलेंगी। इन परीक्षाओं में प्रदेशभर में 1433 परीक्षा केंद्रों पर करीब 5 लाख 16 हजार 787 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

    Hero Image
    हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू।

    जागरण संवाददाता, भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board Exam) की ओर से 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा फरवरी व मार्च-2025 की तैयारी हो गई है। आज यानी 27 फरवरी वीरवार से 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं (Board Exam 2025 ) शुरू हो रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    29 मार्च तक चलेंगी 12वीं की परीक्षाएं

    10वीं की वार्षिक परीक्षाएं 28 फरवरी से 19 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 29 मार्च तक होंगी। इन परीक्षाओं में प्रदेशभर में 1433 परीक्षा केंद्रों पर करीब 516787 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे।

    यह भी पढ़ें- बोर्ड की परीक्षा संभाले या चुनाव का जिम्मा? हरियाणा में शिक्षकों की आई आफत; दो जगहों पर एक साथ लगी ड्यूटी

    जिसमें 2,72,421 लड़के व 2,44,366 लड़कियां शामिल हैं। परीक्षाओं का समय दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक रहेगा। बिना नियमित चेयरमैन और सचिव के हो रही बोर्ड परीक्षाओं (Board Exam) में नकल रोकना कड़ी चुनौती होगी। पिछले दो साल में क्यूआर कोड व हिडन फीचर्स के प्रयोग से नकल पर रोक लगी है।

    इस बार भी नकल रोकने का प्रयास रहेगा

    10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र (एडमिट कार्ड) पिछले सप्ताह ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव कर दिए गए थे। बोर्ड परीक्षाओं (Haryana Board Exam Date 2025) के लिए प्रदेशभर में 1433 परीक्षा केंद्र बनाए गए है।

    सबसे अधिक परीक्षा केंद्र हिसार में 116 बनाए गए है। सिरसा में 87, जींद में 86, करनाल, फरीदाबाद में 79-79 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। सबसे कम चरखी दादरी जिले में 37 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इस बार भी नकल रोकने का प्रयास रहेगा।

    यह भी पढ़ें-  Board Exam 2025: एक पेपर खराब होने पर दूसरे विषयों की परीक्षा पर दें ध्यान, रिजल्ट सुधारने का मिलेगा एक और मौका

    12वीं में 1,98,160 परीक्षार्थी

    10वीं कक्षा के 277460 और 12वीं के 198160 परीक्षार्थी शामिल हैं। मुक्त विद्यालय परीक्षा में प्रदेशभर में करीब 41167 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। जिसमें 10वीं (मुक्त विद्यालय) कक्षा के 15935 परीक्षार्थी शामिल हैं।

    कड़ी रहेगी सुरक्षा

    अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बताया कि केंद्रों के औचक निरीक्षण के लिए 219 उड़नदस्तों का गठन किया गया है, बोर्ड अध्यक्ष व बोर्ड सचिव के प्रभावी उड़नदस्तों के अलावा 22 जिला प्रश्र पत्र उड़नदस्ते, 70 उप-मंडल प्रश्र पन्न उड़नदस्ते, 21 रैपिड एक्शन फोर्स, 08 एसटीएफ एवं दो नियंत्रण कक्ष उड़नदस्ते गठित किए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Haryana Board Exam: बोर्ड एग्जाम देने वालों के लिए जरूरी खबर, नायब सरकार ने अचानक बदल दिया यह नियम