Bhiwani News: चार विदेशी पिस्तौल के साथ दो बदमाश काबू, कोर्ट में फायरिंग कराने वाली गैंग से जुडे़ है तार
भिवानी पुलिस और एसटीएफ हरियाणा ने कोर्ट में गोलीबारी मामले में दो और बदमाशों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से अवैध हथियार बरामद हुए हैं। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वे किसी वारदात को अंजाम देने आए थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए युवक किसी अन्य घटना को अंजाम देने आए थे जिनके तार विदेशों से जुड़े हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, भिवानी। चार सितंबर को कोर्ट में गोली चलाने के मामले से जुड़ी गैंग के दो और बदमाशों को एसटीएफ हरियाणा और भिवानी पुलिस ने काबू किया है।
उनके पास से चार विदेशी पिस्तौल और करीब 20 कारतूस बरामद किए है। उनके एक अन्य साथी को भी अन्य जगह से गिरफ्तार किया गया। तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।
प्राथमिक जांच में सामने आया कि वे यहां किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे, मगर पुलिस ने पहले ही काबू कर लिया।
भिवानी के कोर्ट परिसर में बीती चार सितंबर को हुई गोली चलाने की वारदात की जाए एसटीएफ हरियाणा और भिवानी पुलिस कर रही है। कोर्ट में चली गोली के मामले में एक युवक लवजीत दो गोलियां लगने से घायल हो गया था।
इसी मामले की जांच में जुटी एसटीएफ टीम को सूचना मिली कि भिवानी तोशाम बाइपास पर कुछ बदमाश अवैध हथियारों के साथ है। जिसके बाद अलसुबह चार बजे एसटीएफ यूनिट रोहतक की टीम ने तोशाम भिवानी बाइपास के पास से दो आरोपितों को काबू किया।
जिनकी पहचान बलियाली वासी अमित उर्फ गोलू व झज्जर जिले के गांव भदानी वासी परम उर्फ मोटी के रूप में हुई।
जिगाना कंपनी का पिस्तौल बरामद
अमित उर्फ गोलु के पास से एक जिगाना कंपनी का पिस्तौल, एक तुर्की मेड जिगाना पिस्तौल और कारतूस व परम उर्फ मोन्टी के पास से मेड इन आस्ट्रिया की एक पिस्तौल व कारतूस बरामद हुए। इनसे 20 कारतूस बरामद हुए। अमित पर पहले भी चार केस दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कोर्ट परिसर में चली गोली में लवजीत निशाना नहीं था बल्कि उनके साथ बैठा एक अन्य युवक निशाना था।
पकडे़ दो युवक किसी अन्य वारदात के लिए आए थे। इनके तार विदेशों से भी जुडे़ है। हम हर एंगल से जांच कर मामले से जुडे़ आरोपितों को गिरफ्तार कर रहे है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।